रामगढ़: जिले के रजरप्पा मंदिर परिसर में दुकानदार जय किशोर साव की सब इंस्पेक्टर रोशन सिंह और सुजीत सिंह ने पिटाई कर दी थी. इस मामले को लेकर एक ओर जहां रामगढ़ की विधायक ममता देवी की ओर से डीजीपी एमबी राव को पत्र लिखकर आरोपी सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की गई है, तो वहीं दूसरी ओर पिटाई करने के आरोपी रोशन सिंह को बरकाकाना ओपी का प्रभारी बना दिया गया है.
क्या है मामला
25 दिसंबर को रजरप्पा थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर रोशन सिंह और सब इंस्पेक्टर सुजीत सिंह ने दुकानदार जय किशोर साव को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया था. पूरे मामले की शिकायत रजरप्पा परिसर दुकानदार संघ की ओर से रामगढ़ की विधायक ममता देवी से की गई थी, जिसके बाद विधायक ने इस मामले में डीजीपी एमवी राव को पत्र लिखकर आरोपी सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें-नियम विरुद्ध पोस्टिंग से IFS एसोसिएशन में सरकार के खिलाफ उबाल, कोर्ट जाने की तैयारी, पढ़ें रिपोर्ट
क्या है दुकानदारों का आरोप
दुकानदारों का आरोप है कि दोनों सब इंस्पेक्टर ने बिना कोई कारण के ही दुकानदार जय किशोर साव को पीट डाला था, जिसका दुकानदार संघ की ओर से इसका विरोध जताया गया था. पूरे मामले को लेकर दुकानदार संघ की ओर से रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार को लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई थी.
दुकानदारों में डर
रजरप्पा मंदिर परिसर के दुकानदारों का कहना है कि रजरप्पा थाना के दोनों सब इंस्पेक्टर की ओर से इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जाता है और झूठे केस में जेल भेज देने की धमकी भी दी जाती है, जिसके कारण वे लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं.
कार्रवाई की मांग
इस मामले में विधायक ममता देवी ने कहा है कि ऐसे पुलिस अफसरों के कारण ही जिले की बदनामी हो रही है. इस पूरे मामले को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए डीजीपी एमबी राव को पत्र लिखकर दोनों सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है.