रामगढ़: जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर पेट्रोल पम्प पर साइकिल लेकर बढ़ी हुई पेट्रोल-डीजल के दामों का विरोध किया. कार्यकर्ता, 'दाम को वापस, लो वापस लो' का नारा लगाते हुए रामगढ़ समाहरणालय तक पहुंचे और डीसी को ज्ञापन सौंपा.
ये भी देखें- देवघर में हो रही कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं होंगे मंत्री सरयू राय, कुछ मुद्दों का चाहते हैं निपटारा
दाम वापस लेने तक चलता रहेगा आंदोलन
इस मौके पर एक कार्यकर्ता ने कहा कि पूरे देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में हुई वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस, केंद्र सरकार से मांग करती है कि दामों को वापस ले नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता को बरगला कर, झूठे वायदे कर सत्ता में आई है और सत्ता में आने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में जो वृद्धि की गई है उससे जनता का शोषण हो रहा है.