रामगढ़: जिले के दुलमी ब्लॉक में एक गांव है चटक जहां के हाई स्कूल को ट्रेन के कोच का रूप दिया गया है. यह स्कूल हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ बनाया गया है, जहां 6 मई को मतदान होना है.
स्कूल को ट्रेन के कोच के रूप में देखने के लिए दूर-दूर लोग देखने आ रहे हैं और यह इलाके के लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी काफी खुश हैं.
दुलमी ब्लॉक के बीडीओ जया एस मुर्मू ने कहा की मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस स्कूल को ट्रेन के कोच का रूप दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसका मकसद मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ मतदान प्रतिशत में वृद्धि करना है. बीडीओ ने कहा कि लोक इसे लेकर उत्साहित हैं और इस जगह आकर देखना भी चाहते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि जब बच्चे मतदाने के बाद स्कूल वापस आएंगे तो वो भी खुश रहेंगे.