रामगढ़: आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत बरकाकाना डीएवी की ओर से शुक्रवार को हर घर तिरंगा रैली निकाली गई. इसके साथ ही मानव श्रृंखला भी बनाई गई. इस मानव श्रृंखला (Human Chain) में स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए. तिरंगा रैली और मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को तिरंगा फहराने को लेकर जागरूक किया गया.
यह भी पढ़ेंः Azadi ka Amrit Mahotsav : कार पर सजाए एक लाख तिरंगे, चलाकर ले जाएंगी दिल्ली
स्कूल के प्राचार्या डाॅ उर्मिला सिंह के नेतृत्व रैली निकाली गई. इस रैली और मानव श्रृंखला में स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राएं राष्ट्रध्वज लिए शामिल हुए और देशभक्ति की नारे लगाते हुए शहर में भ्रमण किया. हाथों में तिरंगा लिए स्कूली बच्चे देश भक्ति से ओतप्रोत दिखे. शहर भ्रमण करने के बाद बरकाकाना पतरातू मुख्य मार्ग पर करीब 2 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई. मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों और शिक्षकों ने खुब भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे देश भक्ति नारे लगाए.
प्राचार्या डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि हम भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है बच्चों के साथ साथ समाज को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि आज हम जिस आजाद हवा में सांस ले रहे हैं, उसके पीछे लाखों लोगों का बलिदान है. इन बलिदानियों के लिए हमारे मन में हमेशा सम्मान की भावना बनी रहेगी.