ETV Bharat / state

RTI से बड़ा खुलासा, चारा घोटाले की तरह मनरेगा में भी धांधली

रामगढ़ में मनरेगा घोटाला का मामला सामने आया है. आरटीआई द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर वर्ष 2015-16 में मनरेगा योजनाओं में लाखों के घोटाला किए जाने का खुलासा हुआ है. मनरेगा योजनाओं में ईंट, बालू, सीमेंट और अन्य सामग्री मोटरसाइकिल, ट्रेलर और बोलेरो से दुलाई दिखाई गई है.

मनरेगा में घोटाला
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 7:51 PM IST

रामगढ़: जिले में मनरेगा घोटाला का मामला सामने आया है. मनरेगा योजनाओं में मोटरसाइकिल, ट्रेलर और बोलेरो से ईट बालू और सीमेंट सहित अन्य सामग्री की आपूर्ति दिखाएं जाने का मामला भी सामने आया है. जो कभी भी संभव नहीं है.

विस्तार से देखिए पूरी खबर


मनरेगा योजना में घोटाला
आरटीआई द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर रामगढ़ जिले में वर्ष 2015-16 में मनरेगा योजनाओं में लाखों के घोटाला किए जाने का खुलासा हुआ है. आरटीआई से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मनरेगा योजनाओं में ईंट, बालू, सीमेंट और अन्य सामग्री मोटरसाइकिल, ट्रेलर और बोलेरो से दुलाई दिखाई गई है.

Scam in manrega scheme ramgarh
दस्तावेज


लीपापोती में लगे हैं अधिकारी
मनरेगा योजनाओं में घोटाले पर घोटाला हो रहा है, लेकिन संबंधित अधिकारी घोटाले को रोकने और दोषियों पर कार्रवाई करने के बदले मामले की लीपापोती करने में लगे हुए हैं. रामगढ जिला में मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी पतरातू और गोला प्रखंड से आ रहा है, जहां मनरेगा के लाभुकों के ठिकाने पर मोटरसाइकिल, ट्रेलर, कोरियर वैन ओर बोलेरो से ईंट, बालू, सीमेंट सहित अन्य सामग्रियां पहुंचाई गई है.


चारा घोटाला की याद दिला रहा ये घोटाला
यही नहीं मनरेगा के लिए सामाग्री ढोने वाले ट्रेक्टर ने एक दिन में 9 से 10 फेरे तक लगा दिए और करीब तीन लाख की सामाग्री एक ही दिन में पहुंचा दिए. मनरेगा योजनाओं में मची लूट और घोटाला ऐसा है कि पहली नजर में सबकुछ पशुपालन घोटाले की याद दिला दे रहा है.

Scam in manrega scheme ramgarh
दस्तावेज


रामगढ़ के पतरातू प्रखंड में कई लाभुक के घर पर रविंद्र कुमार महतो, जय मां सरना वैष्णवी इंटरप्राइजेज और भवानी गोप के द्वारा ईंट, बालू, सीमेंट आदि की आपूर्ति की गई थी, लेकिन जिस नंबर के वाहन से मनरेगा सामाग्री की आपूर्ति की गयी वह एक मोटरसाइकिल, ट्रेलर और बोलेरो गाड़ी का नंबर आरटीआई में दर्शाया गया है.

Scam in manrega scheme ramgarh
दस्तावेज


इसी तरह गोला के आपूर्तिकर्ताओं मेघनाथ महतो ज्योति सप्लायर गोविंद मुंडा संतोष कुमार आदि ने लाभुकों के ठिकाने पर बालू, सीमेंट, ईट पहुंचाने में इस्तेमाल किए गए जिस वाहन का नंबर दिया है वह सभी ट्रेलर कोरियर वैन का नंबर है. जो कभी भी कूप बनाने के लिए ईंट, बालू, सीमेंट नहीं पहुंचा सकता.

Scam in manrega scheme ramgarh
दस्तावेज


कई लाभुकों ने बताया कि उनके द्वारा खुद निर्माण सामग्री खरीद कर मिनी ट्रक और ट्रैक्टर से निर्माण स्थल तक पहुंचाया जाता है, जबकि इसका भुगतान आपूर्तिकर्ता दिखाकर अन्य लोगों को कर दिया जाता है, जिससे भ्रष्टाचार और घोटाला करने वालों का मनोबल काफी बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, कहा- आरोपी को मिले मृत्युदंड
इस पूरे मामले में जिले के डीडीसी ने कहा कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषी लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. गड़बड़ी पाए जाने पर आरोपियों पर केस दर्ज किया जाएगा. जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत राज्य में कुआं निर्माण, तालाब निर्माण, मुर्गी शेड का निर्माण, बकरी शेड का निर्माण होता है. इसके तहत लाभुक को दो तरह से पैसों की आपूर्ति होती है. लाभुक को लेबर कॉस्ट और आपूर्ति सामान की राशि अलग-अलग मिलती है. लेबर कॉस्ट सीधे लाभुक को दिया जाता है, जबकि सामाग्री के कॉस्ट वेंडर यानी आपूर्तिकर्ता को दी जाती है. आपूर्तिकर्ता को भुगतान से पहले पंचायत को पूरी लिस्ट देनी होती है और इसी लिस्ट में चोरी की गुंजाईश होती है. हालांकि, संबंधित अधिकारी कहते हैं कि वे ऐसी घटनाओं की जांच करायेंगे.

रामगढ़: जिले में मनरेगा घोटाला का मामला सामने आया है. मनरेगा योजनाओं में मोटरसाइकिल, ट्रेलर और बोलेरो से ईट बालू और सीमेंट सहित अन्य सामग्री की आपूर्ति दिखाएं जाने का मामला भी सामने आया है. जो कभी भी संभव नहीं है.

विस्तार से देखिए पूरी खबर


मनरेगा योजना में घोटाला
आरटीआई द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर रामगढ़ जिले में वर्ष 2015-16 में मनरेगा योजनाओं में लाखों के घोटाला किए जाने का खुलासा हुआ है. आरटीआई से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मनरेगा योजनाओं में ईंट, बालू, सीमेंट और अन्य सामग्री मोटरसाइकिल, ट्रेलर और बोलेरो से दुलाई दिखाई गई है.

Scam in manrega scheme ramgarh
दस्तावेज


लीपापोती में लगे हैं अधिकारी
मनरेगा योजनाओं में घोटाले पर घोटाला हो रहा है, लेकिन संबंधित अधिकारी घोटाले को रोकने और दोषियों पर कार्रवाई करने के बदले मामले की लीपापोती करने में लगे हुए हैं. रामगढ जिला में मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी पतरातू और गोला प्रखंड से आ रहा है, जहां मनरेगा के लाभुकों के ठिकाने पर मोटरसाइकिल, ट्रेलर, कोरियर वैन ओर बोलेरो से ईंट, बालू, सीमेंट सहित अन्य सामग्रियां पहुंचाई गई है.


चारा घोटाला की याद दिला रहा ये घोटाला
यही नहीं मनरेगा के लिए सामाग्री ढोने वाले ट्रेक्टर ने एक दिन में 9 से 10 फेरे तक लगा दिए और करीब तीन लाख की सामाग्री एक ही दिन में पहुंचा दिए. मनरेगा योजनाओं में मची लूट और घोटाला ऐसा है कि पहली नजर में सबकुछ पशुपालन घोटाले की याद दिला दे रहा है.

Scam in manrega scheme ramgarh
दस्तावेज


रामगढ़ के पतरातू प्रखंड में कई लाभुक के घर पर रविंद्र कुमार महतो, जय मां सरना वैष्णवी इंटरप्राइजेज और भवानी गोप के द्वारा ईंट, बालू, सीमेंट आदि की आपूर्ति की गई थी, लेकिन जिस नंबर के वाहन से मनरेगा सामाग्री की आपूर्ति की गयी वह एक मोटरसाइकिल, ट्रेलर और बोलेरो गाड़ी का नंबर आरटीआई में दर्शाया गया है.

Scam in manrega scheme ramgarh
दस्तावेज


इसी तरह गोला के आपूर्तिकर्ताओं मेघनाथ महतो ज्योति सप्लायर गोविंद मुंडा संतोष कुमार आदि ने लाभुकों के ठिकाने पर बालू, सीमेंट, ईट पहुंचाने में इस्तेमाल किए गए जिस वाहन का नंबर दिया है वह सभी ट्रेलर कोरियर वैन का नंबर है. जो कभी भी कूप बनाने के लिए ईंट, बालू, सीमेंट नहीं पहुंचा सकता.

Scam in manrega scheme ramgarh
दस्तावेज


कई लाभुकों ने बताया कि उनके द्वारा खुद निर्माण सामग्री खरीद कर मिनी ट्रक और ट्रैक्टर से निर्माण स्थल तक पहुंचाया जाता है, जबकि इसका भुगतान आपूर्तिकर्ता दिखाकर अन्य लोगों को कर दिया जाता है, जिससे भ्रष्टाचार और घोटाला करने वालों का मनोबल काफी बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, कहा- आरोपी को मिले मृत्युदंड
इस पूरे मामले में जिले के डीडीसी ने कहा कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषी लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. गड़बड़ी पाए जाने पर आरोपियों पर केस दर्ज किया जाएगा. जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत राज्य में कुआं निर्माण, तालाब निर्माण, मुर्गी शेड का निर्माण, बकरी शेड का निर्माण होता है. इसके तहत लाभुक को दो तरह से पैसों की आपूर्ति होती है. लाभुक को लेबर कॉस्ट और आपूर्ति सामान की राशि अलग-अलग मिलती है. लेबर कॉस्ट सीधे लाभुक को दिया जाता है, जबकि सामाग्री के कॉस्ट वेंडर यानी आपूर्तिकर्ता को दी जाती है. आपूर्तिकर्ता को भुगतान से पहले पंचायत को पूरी लिस्ट देनी होती है और इसी लिस्ट में चोरी की गुंजाईश होती है. हालांकि, संबंधित अधिकारी कहते हैं कि वे ऐसी घटनाओं की जांच करायेंगे.

Intro:रामगढ़ जिला में मनरेगा घोटाला किये जाने का मामला सामने आया है मनरेगा योजनाओं में मोटरसाइकिल ट्रेलर , बेलोरो से ईट बालू और सीमेंट सहित अन्य सामग्री की आपूर्ति दिखाएं जाने का मामला भी सामने आया है जो कभी भी संभव नहीं है ।
Body:आरटीआई द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर रामगढ़ जिले में वर्ष 2015 -16 में मनरेगा योजनाओं में लाखो के घोटाला किए जाने का खुलासा हुआ है

आरटीआई से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मनरेगा योजनाओं में ईंट बालू सीमेंट व अन्य सामग्री मोटरसाइकिल,
ट्रेलर और बेलोरो से दुलाई दिखाई गई है ।

मनरेगा योजनाओं में घोटाले पर घोटाला हो रहा है लेकिन संबंधित अधिकारी घोटाले को रोकने दोषियों पर कार्रवाई करने के बदले मामले की लीपापोती करने में लगे हुए हैं ।


रामगढ जिला में मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी पतरातू और गोला प्रखंड में सामने आ रहा है जहां मनरेगा के लाभुको के ठिकाने पर मोटरसायकिल ट्रेलर ,कोरियर वैन ओर बेलोरो से ईंट ,बालू ,सीमेंट ओर अन्य सामग्रियां पहुंचाये गई है ।

यहीं नहीं मनरेगा के लिए सामाग्री ढोने वाले ट्रेक्टर ने एक दिन में नौ से दस फेरे तक लगा दिये और करीब तीन लाख की सामाग्री एक ही दिन में पहुंचा दिये


रामगढ़ जिले में मनरेगा योजनाओं में मची लूट और घोटाला ऐसा है की पहली नजर में सबकुछ पशुपालन घोटाले की याद दिला दे रहा है...रामगढ के पतरातु और गोला प्रखंड के अलावे जिले के यदि ईमानदारी से अन्य प्रखंडों में जाच हुई तो घोटाले में कई लोग घेरे में आ सकते है

यह बिल्कुल वैसे ही जैसे पशुपालन घोटाले में स्कूटर पर चारा ढोया गया था ।यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आरटीआई से मिली जानकारी और सरकारी दस्तावेज कह रहे है



जिले के पतरातू प्रखंड में कई लाभुक के घर पर रविन्द्र कुमार महतो जय मां सरना वैष्णवी इंटरप्राइजेज और भवानी गोप के द्वारा और ईंट ,बालू सीमेंट आदि की आपूर्ति
की गई थी । लेकिन जिस नबर के वाहन से मनरेगा सामाग्री की आपूर्ति की गयी वह एक मोटर सायिकल , ट्रेलर और बेलोरो गाड़ी का नंबर आर टी आई में दर्शाया गया है।

इसी तरह गोला के आपूर्तिकर्ताओं मेघनाथ महतो ज्योति सप्लायर गोविंद मुंडा संतोष कुमार आदि ने लाभुकों के ठिकाने पर बालू सीमेंट ईट पहुंचाने में इस्तेमाल किए गए जिस वाहन का नंबर दिया है वह सभी ट्रेलर कोरियर वैन का नंबर है जो कभी भी कूप बनाने के लिए ईट बालू सीमेंट नहीं पहुंचा सकते ।



जिले के कई लाभुकों ने बताया कि उनके द्वारा खुद निर्माण सामग्री खरीद कर मिनी ट्रक और ट्रैक्टर से निर्माण स्थल तक पहुंचाया जाता है जबकि इसका भुगतान आपूर्तिकर्ता दिखाकर अन्य लोगों को कर दिया जाता है जिससे भ्रष्टाचार और घोटाला करने वालों का मनोबल काफी बढ़ जाता है

वाईट खुशबू देवी लाभुक





इस पूरे मामले में जिले के डीडीसी ने कहा कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषी लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा गड़बड़ी पाए जाने पर आरोपियों पर केस दर्ज किया जाएगा।

वाईट डीडीसी संजय सिन्हा

मनरेगा योजनाओं में करोड़ों का घोटाला सामने आने के बाद इस संबंध में पतरातू और गोला के BDO से घोटाले के बारे में जानकारी और बातचीत करने का प्रयास किया तो दोनों प्रखंडों केBDO कोई ना कोई बहाना बनाकर मिलने से इनकार कर दिया ।



Conclusion:कवरेज के दौरान जो जानकारियां मिली है उसके अनुसार मनरेगा के तहत राज्य में कुआं निर्माण, तालाब निर्माण, मुर्गी शेड का निर्माण, बकरी शेड का निर्माण होता है...इसके तहत लाभुक को दो तरह से पैसों की आपूर्ति होती है...लाभुक को लेबर कॉस्ट और आपूर्ति सामान की राशि अलग - अलग मिलती है...लेबर कॉस्ट सीधे लाभुक को दिया जाता है जबकि सामाग्री के कॉस्ट वेंडर यानी आपूर्तिकर्ता को दी जाती है...आपूर्तिकर्ता को भुगतान से पहले पंचायत को पूरी लिस्ट देनी होती है और इसी लिस्ट में चोरी की गुंजाईश होती है...हालांकि संबंधित अधिकारी कहते हैं कि वे ऐसी घटनाओं की जांच करायेंगे..

आरटीआई के माध्यम से रामगढ़ जिले के पतरातू और गोला प्रखंड मैं मनरेगा योजनाओं में घोटाला होने की जो जानकारी हासिल हुई है. उसने पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया है
Last Updated : Aug 3, 2019, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.