रामगढ़ः जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के गांधी मैदान स्थित आरपीएफ रेलवे कालोनी में एक आरपीएफ जवान ने एक रेलकर्मी के परिवार के पांच सदस्यों को गोलियों से भून दिया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
घायलों को बेहतर उपचार के लिए रांची रेफर
इस वारदात में रेलकर्मी अशोक राम और उनकी पत्नी लीलावती देवी की मौत हो गई है. वहीं घायल संजय राम, वर्षा देवी और सुमन देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों को बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया है.
एसपी प्रभात कुमार ने की पुछताछ
रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और परिजनों से पूछताछ की. प्रभात कुमार ने बताया कि अशोक राम के परिवार को आरपीएफ जवान पवन कुमार सिंह ने गोली मारने की सूचना है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
दूध नहीं मिलने पर चलायी गोली
मृतक रेलकर्मी अशोक राम के बेटे बिट्टू ने बताया कि आरपीएफ जवान पवन कुमार सिंह उसके घर दूध लेने आया था. घर के सदस्यों ने उसे कहा कि दूध खत्म हो गया है, गुस्से में पवन कुमार सिंह ने उन लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में अशोक राम और उनकी पत्नी लीलावती देवी के अलावा अशोक राम के पुत्र संजय राम उनकी बेटी वर्षा देवी और सुमन देवी को भी गोली लगी. इस गोलीबारी के दौरान अशोक राम की एक और बेटी प्रियंका कुमारी दूसरे कमरे में थी. इस वजह से वह बच गई. जबकि एक पुत्र घर से बाहर रहने के कारण उसे गोली नहीं लगी. सभी को गोली मारने के बाद पवन वहां से भाग निकला. बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले गांधी मैदान के रेलवे कॉलोनी में आरपीएफ का जवान रहने आया था