रामगढ़: जिले में अपराधियों का उत्पात काफी बढ़ गया है. ताजा मामले में एक जगह जहां अपराधियों ने दो ज्वेलरी की दुकानों में लगभग 70 लाख की ज्वेलरी की चोरी कर ली. वहीं, दूसरी ओर कुजू थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग का आतंक देखने को मिला. तीन नकाबपोश अपराधकर्मियों ने गोली चलाकर बाइक सवार प्रज्ञा केंद्र सहकर्मी से दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये की राशि लूट ली.कुजू थाना क्षेत्र के सेवटा नदी के समीप देर शाम की घटना है. घटना की सूचना के बाद कुजू पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां पुलिस ने एक खाली खोखा भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-BJP एसटी मोर्चा ने चाईबासा नरसंहार के दोषियों को गिरफ्तारी करने की मांग की, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
जानकारी के अनुसार दिगवार फुटबॉल ग्राउंड स्थित प्रज्ञा केंद्र सहकर्मी दिगवार, पंडा टोला निवासी प्रभाकर कुशवाहा बैंक ऑफ इंडिया रांची रोड मरार शाखा से भुक्तभोगी प्रभाकर 2 लाख 53 हजार रुपये की निकासी कर पैसे को बैग में रखकर अपनी बाइक से दिगवार फुटबॉल ग्राउंड स्थित अपने प्रज्ञा केंद्र लौट रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधकर्मियों ने सेवटा नदी के सामने गोली चलाते हुए रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बैग में पैसे के अलावे एक एंड्राइड मोबाइल, किताबें और बैंक के जरूरी दस्तावेज भी थे.
घटना की सूचना के बाद फिलहाल कुजू पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही साथ कुजू पुलिस को एक खोखा भी मिला है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, हालांकि पूरे मामले में कुजू पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है.