रामगढ़ः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टुपालु घाटी में भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल, नागपुर से मैगनीज लाद गिरिडीह जा रहे ट्रक ने घाटी के घुमावदार मोड़ पर अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक और मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए 50 फीट नीचे खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गई. हालांकि ट्रक में सवार ड्राइवर और तीन मजदूर बाल-बाल बच गए जिन्हें हल्की खरोच आई.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज: पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, एएसआई को लगी गोली
बता दें कि ट्रक सीधे सड़क में बने डिवाइडर को तड़पते हुए 50 फीट खाई में जा गिरा, जिसमें ड्राइवर केबिन में ही बुरी तरह फंस गया. पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और खाई में गिरी ट्रक में से ड्राइवर को निकालकर अस्पताल भेजा गया. इस दुर्घटना में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया है जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराकर रिम्स रेफर कर दिया गया है.
घटनास्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर श्याम भगत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि घाटी में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हुई है. घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो ट्रक के नीचे बाइक सवार दबा हुआ था उसे निकाला गया. उस ट्रक में 2 प्रवासी मजदूर भी थे जिन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई पुलिस को देख दोनों प्रवासी मजदूर भाग गए.