रामगढ़ः जिले चुट्टूपालू घाटी में फिर हादसा हुआ है. अनियंत्रित कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी गड़के मोड़ के समीप अनियंत्रित कंटेनर डिवाइडर तोड़त हुए सड़क की दूसरी ओर आकर बस को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण बस पलट गई और उसमें सवार 40 यात्रियों में से 20 से अधिक यात्रियों को चोटे आई हैं. लेकिन उनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि कंटेनर का ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया. सभी गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सदर अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंःRoad Accident in Ramgarh: हाइवा की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
बस में सवार यात्रियों के अनुसार सीवान से छपरा होते हुए बस रांची जा रही थी. इसी दौरान अहले सुबह अनियंत्रित कंटेनर जो रांची से हजारीबाग की ओर जा रहा था उसने सड़क की दूसरी ओर आकर बस को टक्कर मार दी. जिससे बस पलट गई यात्री घायल हो गए. कंटेनर का ड्राइवर भी बुरी तरह कंटेनर में फस गया.
मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला. क्रेन मंगाया लगभग आधे घंटे के बाद एनएचएआई की रेस्क्यू टीम पहुंची. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने घायल लोगों को बस में से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा और कंटेनर में फंसे ड्राइवर को किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर अस्पताल ले गए. घटना के बाद रांची-पटना फोर लेन एनएच 33 हजारीबाग से रांची की ओर का एक लेन पूरी तरह जाम हो गया था. घाटी को वन वे किया गया था. लगभग 4 घंटे के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को वहां से हटाया गया तब जाकर दोनों ओर यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ.