रामगढ़: रांची-पटना फोरलेन सड़क की चुटुपालू घाटी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक कार 40 फीट नीचे गिरकर गई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन उसमें सवार युवक और युवती को खरोच तक नहीं आई.
ये भी पढ़ें-खेल गांव जा रहा युवक स्वर्णरेखा नदी में डूबा, ढाई घंटे बाद लोगों ने नदी से निकाला
बाल-बाल बचे युवक-युवती
मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां, मौत की घाटी के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी रांची-पटना फोरलेन सड़क में तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर 40 फीट नीचे घाटी में पलट गई. कार को रजरप्पा निवासी सूरज कुमार चला रहा था उसके बगल में एक युवती बैठी हुई थी. घाटी में कार के पलट जाने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. उसके चारों टायर ऊपर हो गए लेकिन कार में सवार सूरज कुमार और युवती को एक खरोच तक नहीं आई. देखने वाले दंग रह गए कि इतनी खतरनाक तरीके से दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार युवक-युवती कैसे बच गए.
लोगों ने ली राहत की सांस
कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. देखते ही देखते कार में सवार दोनों युवक और युवती आराम से कार से निकलकर बाहर निकल गए. वहां जमा भीड़ ने दोनों से जानकारी चाही कि कार में कोई और तो नहीं है दोनों ने बताया कि कार में कोई और नहीं है. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें- धनबाद में दो वाहनों की टक्कर,1 की मौत, सात घायल
इसे भगवान का करिश्मा ही कहेंगे कि चुटुपालू घाटी जो मौत की घाटी के रूप में पहचान बना चुकी है उसमें इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी कार में सवार दोनों युवक- युवती सुरक्षित थे उन्हें खरोंच तक नहीं आई थी. घटना की जानकारी के बाद रामगढ़ पुलिस 1 घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची और खाई में गिरी कार को एनएचआई की रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर निकाला.