रामगढ़: जिले में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कोविड-19 की टेस्ट को लेकर जिला प्रशासन लोगों से अपील भी कर रहा है. साथ ही साथ सड़क पर चलने वालों को जबरन रैपिड टेस्ट करा रहे हैं. ताकि उनके टारगेट को पूरा किया जा सके.
इसे भी पढे़ं:- कोल इंडिया ने रखे हमारे राज्य के 30-40 हजार करोड़ रुपये, वसूली के लिए लेंगे कोर्ट की शरण
रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से टेस्ट कराने को लेकर पुराना सदर अस्पताल के पास पुलिस बलों के साथ रामगढ़ अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो रामगढ़ बीडीओ पहुंच कर बाइक सवार को रुकवा कर जबरन रैपिड टेस्ट के लिए भेजना शुरू कर दिया, लेकिन जैसे ही कैमरा देखा वैसे ही सभी लोग इधर-उधर हो गए. जब अंचल अधिकारी से पूरे मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करा लें. ताकि कम्युनिटी स्प्रेड न हो. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोग अपनी मर्जी से जांच करवा रहे हैं.