रामगढ़: रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट हेहल से साकी के बीच में चट्टान गिरने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिवर्तित कर दिया गया था. चट्टान को रेलवे ट्रैक से हटाने के बाद फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट बरकाकाना, सिधवार, हेहल, साकी, टाटीसिलवे होकर चलने लगी है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्री अब फिर से चार टनल और खूबसूरत वादियों का आनंद उठाते हुए रांची से पटना और पटना से रांची तक का सफर कर रहे हैं.
ट्रैक पर लैंड स्लाइड की वजह से रूट पर बंद था ट्रेन का परिचालनः पटना-रांची-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित रुट टाटीसिलवे-सांकी-बड़काकाना रूट पर चलने लगी है. ट्रेन नंबर 22349-22350 वंदे भारत ट्रेन का रूट टाटीसिलवे, साकी और बरकाकाना होकर निर्धारित था, लेकिन साकी से हेहल के बीच लैंड स्लाइड की वजह से यात्रियों की सुरक्षा के को देखते हुए इस रूट पर सवारी गाड़ी का परिचालन बंद कर दिया गया था. साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था.
अब टाटीसिलवे-मूरी होकर नहीं होगा वंदे भारत का परिचालनः रूट परिवर्तन के बाद ट्रेन का परिचालन टाटीसिलवे से मूरी और बरकाकाना होकर किया जा रहा था. जिससे दूरी बढ़ गई थी और सफर में समय भी अधिक लगता था. साथ ही ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री निर्धारित रूट पर पड़ने वाले प्राकृतिक सुंदरता चट्टानों को काटकर बनाई गई सुरंग और कृत्रिम सुरंग का आनंद नहीं ले पा रहे थे, लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूप से चलने लगी है.
27 जून को पीएम ने किया था ट्रेन का उद्घाटनः गौरतलब हो कि रांची से पटना तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को 27 जून 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन किया था. रांची-पटना वंदेभारत का ट्रायल 12 जून 2023 को शुरू हुआ था. लगभग 3 -4 बार इस रूट पर ट्रायल हुआ था. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से पटना के बीच की दूरी 5 घंटे 50 मिनट में तय कर लेती है.यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. बता दें कि वंदे भारत का रूट परिवर्तन दो अगस्त 2023 से किया गया था.