रामगढ़: जिले में कोयला तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार रामगढ़ एसपी कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन तस्करों ने तस्करी को नए अंदाज में करना शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि दामोदर नदी के किनारे कई अवैध कोयले की सुरंगनुमा खदान तस्करों ने खोदी है और वहां से अवैध कोयले का उत्खनन कर आसपास खपा रहे हैं. इसकी सूचना पर रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार पूरी टीम के साथ अवैध उत्खनन स्थल पहुंचे और सीसीएल कुजू की मदद से सभी 5 अवैध मुहानों को बंद करवाया.
ये भी देखें- सरकारी राशि के दुरुपयोग का नमूना, 8 साल पहले 80 लाख की लागत से बना मार्केट कॉम्प्लेक्स का नहीं हुआ इस्तेमाल
एसडीपीओ ने कहा कि जानकारी के बाद अवैध खनन स्थल पर पहुंचे थे, जहां पर सभी मुहानो को सीसीएल की मदद से बंद करवाया गया है. लगातार यहां निगरानी रखी जाएगी ताकि दोबारा तस्कर इन अवैध मुहानों को दोबारा संचालित न करें. साथ ही साथ तस्करों को भी चिन्हित किया जा रहा है ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके.