रामगढ़ः जिले में कोयला का अवैध खनन चोरी और तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. डीसी संदीप सिंह और एसपी प्रभात कुमार के कड़े रुख के बाद भी जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में कोयले का अवैध खनन, चोरी और तस्करी पर रोक लगाई जा चुकी है. इसके बावजूद कोयले के अवैध खनन के लिए कोयला तस्कर दामोदर नदी के किनारे घने जंगलों में वन विभाग की जमीन पर बड़ी-बड़ी सुरंगे बना कर अवैध कोयले की चोरी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-देवघर में जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें कोरोना वायरस का लक्षण
एसपी प्रभात कुमार को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इस पर कड़ा रूख अपनाते हुए इन सुरंगों को पूरी तरह ध्वस्त करा कर इसे बंद करा दिया. आपको बताते चलें कि इस सुरंग के अंदर कोयला के अवैध खनन के लिए कोयला तस्कर गरीब मजदूरों को कोयले के अवैध खनन करने के लिए सुरंग के अंदर जाने के लिए मजबूर करते थे.
वहीं, प्रशासन ने जिले में कोयले के अवैध खनन चोरी और तस्करी को बंद करने के लिए अभियान शुरू किया जिसके तहत कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. जिला पुलिस प्रशासन ने सीसीएल की मदद से सुरंग को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है और कोयले के अवैध खनन के मुख्य द्वार पर डोजरिंग भी की जा रही है.