ETV Bharat / state

रामगढ़ पुलिस ने बीचा मुखिया हत्याकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार, दो अब भी फरार

रामगढ़ पुलिस ने बीचा पंचायत के मुखिया हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शौचालय निर्माण में पैसे के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि दो अभियुक्त फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Ramgarh police
रामगढ़ पुलिस ने मुखिया हत्याकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 9:48 AM IST

रामगढ़ः पुलिस ने पतरातू प्रखंड के बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. रामगढ़ पुलिस ने मुखिया हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से दो मोटरसाइकिल और हत्या में उपयोग किए गए बिजली का तार बरामद किया गया है. हालांकि, हत्याकांड के दो आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस ने बताया कि शौचालय निर्माण में पैसे के विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ेंःबीचा पंचायत के मुखिया का शव मिला, कपड़े-अंगूठी से हुई शिनाख्त


मुखिया की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई. टीम ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की और शौचालय निर्माण के ठेकेदार साहिल अंसारी उर्फ सिद्धकी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साहिल से पूछताछ की गई तो उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बिजली के तार, मुखिया की मोटरसाइकिल और घटना में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि मुखिया की हत्या करने के बाद शव को सीसीएल की बंद पड़ी पोखरिया में फेंक दिया गया है, ताकि साक्ष्य को छुपाया जा सके. उन्होंने कहा कि हत्या की वजह पैसे को लेकर आपसी विवाद है. शौचालय निर्माण में पैसे की लेन-देन को लेकर मुखिया से विवाद हुआ. शौचालय निर्माण के ठेकेदार का कुछ पैसा मुखिया पर बकाया था. इस विवाद की वजह से ठेकेदार साहिल ने अपने दो भांजों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि जिस दिन मुखिया का शव मिला. उसके एक दिन पहले भी बैठक हुई है, जिसमें मुखिया ने कहा कि शौचालय निर्माण की उच्चस्तरीय जांच चल रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद पैसे का भुगतान कर दिया जाएगा. इसके बावजूद ठेकेदार साहिल अंसारी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अभियुक्त फरार हैं. इन दोनों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है और शीघ्र ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रामगढ़ः पुलिस ने पतरातू प्रखंड के बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. रामगढ़ पुलिस ने मुखिया हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से दो मोटरसाइकिल और हत्या में उपयोग किए गए बिजली का तार बरामद किया गया है. हालांकि, हत्याकांड के दो आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस ने बताया कि शौचालय निर्माण में पैसे के विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ेंःबीचा पंचायत के मुखिया का शव मिला, कपड़े-अंगूठी से हुई शिनाख्त


मुखिया की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई. टीम ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की और शौचालय निर्माण के ठेकेदार साहिल अंसारी उर्फ सिद्धकी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साहिल से पूछताछ की गई तो उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बिजली के तार, मुखिया की मोटरसाइकिल और घटना में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि मुखिया की हत्या करने के बाद शव को सीसीएल की बंद पड़ी पोखरिया में फेंक दिया गया है, ताकि साक्ष्य को छुपाया जा सके. उन्होंने कहा कि हत्या की वजह पैसे को लेकर आपसी विवाद है. शौचालय निर्माण में पैसे की लेन-देन को लेकर मुखिया से विवाद हुआ. शौचालय निर्माण के ठेकेदार का कुछ पैसा मुखिया पर बकाया था. इस विवाद की वजह से ठेकेदार साहिल ने अपने दो भांजों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि जिस दिन मुखिया का शव मिला. उसके एक दिन पहले भी बैठक हुई है, जिसमें मुखिया ने कहा कि शौचालय निर्माण की उच्चस्तरीय जांच चल रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद पैसे का भुगतान कर दिया जाएगा. इसके बावजूद ठेकेदार साहिल अंसारी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अभियुक्त फरार हैं. इन दोनों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है और शीघ्र ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.