ETV Bharat / state

रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 7 अपराधी गिरफ्तार

रामगढ़ पुलिस ने सीसीएल में हुई चोरी में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है. वहीं बाकि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 3:01 PM IST

रामगढ़: जिले की भुरकुंडा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. 2 सितंबर को सीसीएल के वर्कशॉप में 15-20 अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, इस घटना में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बाकियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

क्या था मामला
2 सितंबर की रात भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल बरका सयाल स्थित क्षेत्रीय भंडार के स्टोर में अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट कर उसे बंधक बना लिया और हथियार के बल पर पीतल और तांबे के कीमती सामान सहित स्क्रैप ले भागे. भागने के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से उन्होंने फायरिंग भी की, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया था. इस मामले पर सीसीएल ने लगभग दो लाख के सामान लूटे जाने का मामला दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें- जेएमएम की बदलाव यात्रा में बोले हेमंत, 'घर-घर रघुवर मतलब घर-घर चूहा'


क्या कह रहे हैं रामगढ़ के एसपी
गिरफ्तारी पर रामगढ़ एसपी ने बताया कि सीसीएल की प्राथमिकी के बाद एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद भुरकुंडा थाना प्रभारी लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे थे. छापेमारी के दौरान अपराध में शामिल 15-20 लोगों में से 12 लोगों की पहचान कर ली गई है, जिसमें 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और इन लुटेरों के पास से लूटे गए सामान भी बरामद किए गए हैं. लूट के दौरान जिस गाड़ी का उपयोग किया गया था, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले की गिरफ्तारी के लिए धड़-पकड़ चल रही है.


कई अपराधों में संलिप्त होने की स्वीकार्यता
सभी अपराधी अंतरजिला गिरोह के सदस्य हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने कई अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि वे हजारीबाग के उरीमारी क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं, वहीं रामगढ़ के घाटो ओपी क्षेत्र में भी बैट्रियों की चोरी की है.

रामगढ़: जिले की भुरकुंडा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. 2 सितंबर को सीसीएल के वर्कशॉप में 15-20 अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, इस घटना में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बाकियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

क्या था मामला
2 सितंबर की रात भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल बरका सयाल स्थित क्षेत्रीय भंडार के स्टोर में अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट कर उसे बंधक बना लिया और हथियार के बल पर पीतल और तांबे के कीमती सामान सहित स्क्रैप ले भागे. भागने के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से उन्होंने फायरिंग भी की, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया था. इस मामले पर सीसीएल ने लगभग दो लाख के सामान लूटे जाने का मामला दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें- जेएमएम की बदलाव यात्रा में बोले हेमंत, 'घर-घर रघुवर मतलब घर-घर चूहा'


क्या कह रहे हैं रामगढ़ के एसपी
गिरफ्तारी पर रामगढ़ एसपी ने बताया कि सीसीएल की प्राथमिकी के बाद एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद भुरकुंडा थाना प्रभारी लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे थे. छापेमारी के दौरान अपराध में शामिल 15-20 लोगों में से 12 लोगों की पहचान कर ली गई है, जिसमें 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और इन लुटेरों के पास से लूटे गए सामान भी बरामद किए गए हैं. लूट के दौरान जिस गाड़ी का उपयोग किया गया था, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले की गिरफ्तारी के लिए धड़-पकड़ चल रही है.


कई अपराधों में संलिप्त होने की स्वीकार्यता
सभी अपराधी अंतरजिला गिरोह के सदस्य हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने कई अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि वे हजारीबाग के उरीमारी क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं, वहीं रामगढ़ के घाटो ओपी क्षेत्र में भी बैट्रियों की चोरी की है.

Intro:भुरकुंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 7 लुटेरे गिरफ्तार, सीसीएल के वर्कशॉप से लूटे कई कीमती सामान बरामद ,एक गाड़ी सहित 7 मोबाइल भी जप्त , सभी लुटेरे सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र के भुरकुंडा रीजनल स्टोर में की थी लूटपाट , सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर की थी फायरिंग , 1-2 सितंबर की रात घटना को दिया था अंजाम। रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का किया खुलासा


Body:रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 1 सितंबर की रात भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल बरका सयाल स्थित क्षेत्रीय भंडार के स्टोर में 15 से 20 अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डो को हथियार के बल पर बंधक बनाकर पीतल, तांबे के कीमती सामान एवं स्क्रैप की डकैती कर गाड़ी में ले भागे थे । भागने के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की थी जिसमे एक सुरक्षा कर्मी घायल हो गया था। सीसीएल द्वारा लगभग दो लाख की कीमत के सामान लूटे जाने का मामला दर्ज कराया था

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था जिसके बाद भुरकुंडा थाना प्रभारी द्वारा लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही थी । इसी क्रम में पूरे गैंग का उद्भेदन कर लिया गया है 15 में से 12 लोगों की पहचान कर ली गई है जिसमें 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और इन लुटेरो के पास से लूटे गए सामान भी बरामद किए गए हैं

यही नहीं लूटने के दौरान जो गाड़ी प्रयुक्त की गई थी उसको भी पुलिस ने बरामद कर लिया है सभी अपराधी अंतर जिला गिरोह के सदस्य हैं यह लोग अब तक 4 से 5 घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर रहे हैं पकड़े गए अपराधी हजारीबाग के बड़कागांव उरीमारी के साथ-साथ रामगढ़ के लइओ, सयाल और चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी, गाड़ी चलाने वाले और गाड़ी मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है कुछ लोग अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


बाइट प्रभात कुमार पुलिस अधीक्षक रामगढ़


Conclusion:सीसीएल के स्टोर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का उद्भेदन होने से हजारीबाग रामगढ़ सीसीएल स्टोर में अब लूट व डकैती की घटना में कमी आने के आसार हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.