रामगढ़ः जिला पुलिस ने अंतर जिला अपराधी गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें वीरचंद मांझी, विनोद मांझी, सोमरा उर्फ गुच्चु मांझी, निरंजन मुर्मू, शिव मांझी, सुलेंद्र मांझी, बेनी राम मांझी और गौतम मांझी शामिल है. यह सभी बंदा पिपराजारा के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देसी हथियार, टांगी, फरसा, भुजाली, सात मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंःरामगढ़: जिंदल स्टील के कर्मचारी को लूटने वाले गिरफ्तार, 1 अप्रैल को हुई थी वारदात
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जिसके आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम गोला थाना के बंदा पिपराजारा में छापेमारी की, जिसमें आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान सात अपराधी जंगल और अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह रामगढ़ और बोकारो जिले में सक्रिय है और सरकार के निर्माण कार्य में लगी कंपनी के स्टाफ का अपहरण कर फिरौती वसूलता है.
अपहरण कर वसूलता था फिरौती
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि तीन मई को गोला गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य में लगे गेल इंडिया कंपनी के गार्ड का अपहरण कर फिरौती वसूली थी. इसके साथ ही रजरप्पा और महुआटाड क्षेत्र में पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी का अपहरण कर लेवी वसूल किया था. पुलिस ने बताया कि अपहरण की घटना को अंजाम देकर बोकारो और रजरप्पा थाना क्षेत्र के दामोदर नदी के किनारे कोयले के अवैध खदानों में छुप जाता था.
फरार अपराधियों को शीघ्र किया जाएगा गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक गिरोह निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी को अपहरण करने की योजना बना रहा है. इस सूचना के आधार पर डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बरलांगा, गोला और रजरप्पा इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ने बंदा भेड़ा नदी के किनारे सिविल ड्रेस में छापेमारी की और आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि सात अपराधी फरार हो गया है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.