ETV Bharat / state

रामगढ़ के चित्रकार वैभव का दुनिया में नाम, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मिली जगह

रामगढ़ के चित्रकार वैभव कुमार शर्मा (Ramgarh painter Vaibhav) को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली है. अब वैभव प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पेंटिंग भेंट करना चाहते हैं.

Ramgarh painter Vaibhav
रामगढ़ के चित्रकार को मिली वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:17 AM IST

देखें वीडियो

रामगढ़ः जिले के युवा चित्रकार वैभव कुमार शर्मा ने अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज करवाया है. इस उपलब्धि के लिए उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉड्स की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है. वैभव इस उपलब्धि से काफी उत्साहित हैं और कहते हैं कि ओशो की पेंटिंग बनाई, जिसे लोगों ने पसंद किया.

यह भी पढ़ेंः रामगढ़ के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं का डांस वीडियो वायरल, वार्डन को शोकॉज

छात्र वैभव कुमार शर्मा ने अपनी चित्रकला की प्रतिभा को इस कदर निखारा कि उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा प्रशस्ति पत्र मिला है. इसके साथ ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम भी दर्ज हो गया है. युवा चित्रकार ने रामगढ़ का ही नहीं, बल्कि राज्य का नाम भी रोशन किया है. वैभव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां की तस्वीर बनाने के साथ साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की भी पेंटिंग बनाई है. अब वैभव प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पेंटिंग भेंट करना चाहते हैं.

वैभव एक गरीब परिवार से आते हैं. मां आंगनबाड़ी में सेविका के रूप में कार्यरत हैं तो पिता बढ़ई का काम करते हैं. बता दें कि वैभव की प्रतिभा से प्रभावित होकर झारखंड के तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उन्हें कई बार सम्मानित कर चुकी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी वैभव को सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी वैभव को सम्मानित किया है.

वैभव ने गायक हिमेश रेशमिया, अभिनेत्री तापसी पन्नू, पूनम ढिल्लो, अभिनेता गुलशन ग्रोवर, सचिन पिलगांवकर, रवि किशन सहित कई बॉलीवुड सितारों की अपने हाथों से पेंटिंग बनाई और उन्हें भेंट की है. उसके साथ ही राज्यपाल रमेश बैस की भी पेंटिंग बनाई और उन्हें भेंट की है. बता दें कि वैभव का स्कूली जीवन रामगढ़ छावनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय से शुरू हुआ. इस विद्यालय से वैभव सबसे पहले प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. साल 2012 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयोजित डिफेंस स्टेट डे राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और अपना परचम लहराया.

देखें वीडियो

रामगढ़ः जिले के युवा चित्रकार वैभव कुमार शर्मा ने अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज करवाया है. इस उपलब्धि के लिए उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉड्स की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है. वैभव इस उपलब्धि से काफी उत्साहित हैं और कहते हैं कि ओशो की पेंटिंग बनाई, जिसे लोगों ने पसंद किया.

यह भी पढ़ेंः रामगढ़ के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं का डांस वीडियो वायरल, वार्डन को शोकॉज

छात्र वैभव कुमार शर्मा ने अपनी चित्रकला की प्रतिभा को इस कदर निखारा कि उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा प्रशस्ति पत्र मिला है. इसके साथ ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम भी दर्ज हो गया है. युवा चित्रकार ने रामगढ़ का ही नहीं, बल्कि राज्य का नाम भी रोशन किया है. वैभव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां की तस्वीर बनाने के साथ साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की भी पेंटिंग बनाई है. अब वैभव प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पेंटिंग भेंट करना चाहते हैं.

वैभव एक गरीब परिवार से आते हैं. मां आंगनबाड़ी में सेविका के रूप में कार्यरत हैं तो पिता बढ़ई का काम करते हैं. बता दें कि वैभव की प्रतिभा से प्रभावित होकर झारखंड के तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उन्हें कई बार सम्मानित कर चुकी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी वैभव को सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी वैभव को सम्मानित किया है.

वैभव ने गायक हिमेश रेशमिया, अभिनेत्री तापसी पन्नू, पूनम ढिल्लो, अभिनेता गुलशन ग्रोवर, सचिन पिलगांवकर, रवि किशन सहित कई बॉलीवुड सितारों की अपने हाथों से पेंटिंग बनाई और उन्हें भेंट की है. उसके साथ ही राज्यपाल रमेश बैस की भी पेंटिंग बनाई और उन्हें भेंट की है. बता दें कि वैभव का स्कूली जीवन रामगढ़ छावनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय से शुरू हुआ. इस विद्यालय से वैभव सबसे पहले प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. साल 2012 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयोजित डिफेंस स्टेट डे राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और अपना परचम लहराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.