रामगढ़: जिले के रजरप्पा क्षेत्र में पिछले 5 महीने से लोकल सेल बंद चल रही है. इसे लेकर विधायक ममता देवी ने रजरप्पा वाशरी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मजदूरों की समस्याओं को सुना और सभी को सेफ्टी के साथ काम करवाने की हिदायत दी.
भुखमरी की समस्या
रामगढ़ के रजरप्पा क्षेत्र में लगभग छह महीने से लोकल सेल बाधित है. इसके बाधित होने से इलाके के विस्थापित ग्रामीण और शिक्षित बेरोजगार युवकों के सामने भुखमरी की समस्या शुरू हो गई है. मामले को रामगढ़ विधायक ममता देवी ने गंभीरता से लेते हुए रजरप्पा वाशरी का निरीक्षण किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए सेल चालू कराने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान
विस्थापित के एवज में नियुक्ति का लाभ
आउटसोर्सिंग में कार्य कर रहे मजदूरों को 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. उनके सेफ्टी के लिए टोपी और जूता नहीं है, साथ ही पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं है. इन चिजों के विधायक ने तुरंत उपलब्ध कराने को कहा है. बता दें कि रजरप्पा लोकल सेल की ओर से सांडी, भुचुंगडीह, जोराकाठ और कोईहारा गांव से लगभग ढाई हजार एकड़ जमीन रैयतों से अधिग्रहण किया गया था, जिससे करीब 10 हजार ग्रामीण विस्थापित हुए, लेकिन सिर्फ 500-600 लोगों ही विस्थापित के एवज में नियुक्ति का लाभ मिला है.
5 हजार ग्रामीणों का गुजारा
करीब 6 सौ से अधिक ग्रामीण मजदूर और 1 सौ से अधिक शिक्षित बेरोजगार नौजवान रजरप्पा के लोकल सेल में काम करते हैं और अपना जिविकोपार्जन कर रहे हैं. इस लोकल सेल से करीब 5 हजार ग्रामीणों का गुजारा चलता है, लेकिन 5 फरवरी को खनन पदाधिकारी ने झारखंड खनिज पारगमन चालान को जेआईएमएमएस पोर्टल से रोक लगा दिया, जिसके कारण लोकल सेल बंद हो गया है.