रामगढ़ः झारखंड में कोरोना की रोकथाम में सभी वर्ग मिलकर कार्य कर रहे हैं. जनप्रतिनिधि स्थानीय जनता के साथ इस दिशा में कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहे हैं. स्थानीय विधायक ममता देवी ने भी पहल करते हुए उपायुक्त रामगढ़ से मुलाकात कर 10 लाख रुपये कोरोना पीड़ित या बचाव के लिए विधायक निधि से दिए.
![विधायक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ram-02-vidhayk-auchak-nirikshan-vis-jh10008_24032020191955_2403f_1585057795_792.jpg)
साथ ही साथ सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड का औचक निरीक्षण किया. विधायक ममता देवी ने रामगढ़ डीसी से भेंट कर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी ली. उपायुक्त द्वारा विद्यायक को बताया गया कि हालात बिल्कुल काबू में हैं.
अभी तक जिले में एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. जिले के तमाम पदाधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं. पुलिस अधिकारियों द्वारा भी सरकार के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. हालांकि लोगों में थोड़ी जागरूकता की कमी है जिसके कारण लोग एकत्र हो रहे हैं.
रामगढ़ विधायक ने खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी भी उपायुक्त से ली. उनके द्वारा बताया गया कि खाद्यान्न का वितरण पूरे जोर-शोर से किया जा रहा है. दैनिक मजदूर जिनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. उनको भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है.
रामगढ़ विधायक द्वारा कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज एवं अन्य जरूरतों के लिए विधायक निधि से 10 लाख रूपया उपायुक्त को दिया गया.
यह भी पढ़ेंः धनबाद पीएमसीएच में भी कोरोना की होगी जांच, जल्द पहुंचेगी मशीनें
हइसके साथ ही साथ विधायक द्वारा उपायुक्त को यह भी कहा गया कि फिलहाल सरकार द्वारा 50 लाख की राशि रामगढ़ जिले को उपलब्ध करा दी गयी है. अन्य किसी भी तरह की कमी होने पर राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
रामगढ़ विधायक द्वारा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया गया. इस दौरान अस्पताल परिसर में बने कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया तथा उनके खाने-पीने एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई. निरीक्षण के क्रम में विधायक द्वारा महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, ऑपरेशन थिएटर इत्यादि की भी जानकारी ली गई.