रामगढ़ः जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे लोगों के घर लौटने के संबंध में के संबंध में जानकारी दी है. उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा की अन्य राज्यों में फंसे जो लोग भी रामगढ़ जिला में आएंगे उन सभी को प्रशासन की ओर से 10 किलो चावल, 1 किलो तेल, 1 किलो नमक, मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही जिले में आने वाले सभी श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी प्रशासन कार्य करेगा.
एमएचए की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन के बाद अब अन्य राज्यों में फंसे लोग अपने-अपने घर आ सकेंगे. सरकार और जिला प्रशासन की पहल से सभी लोगों को उनके उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोगों को लाने हेतु प्रशासन की ओर से बसें चिन्हित कर ली गई हैं. इसके साथ ही जो लोग अपने निजी वाहनों से अपने घर आना चाहते हैं उन्हें भी पास उपलब्ध कराया जा रहा है.
अन्य राज्यों से रामगढ़ जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. स्क्रीनिंग कार्य के बाद ही कोई व्यक्ति अपने अपने घरों तक जा सकेंगे. जिन लोगों को बसों के माध्यम से लाया जाएगा उन सभी के लिए रामगढ़ जिला में प्रवेश करने वाले चेक नाकों के पास स्क्रीनिंग सेंटर के रूप में इमारतों को चिन्हित किया गया है. जहां पर सभी का स्क्रीनिंग कार्य किया जाएगा एवं स्क्रीनिंग में सही पाए जाने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के साथ अपने घर जाने की अनुमति होगी और जिस किसी व्यक्ति में स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना से संबंधित कोई लक्षण पाए जाएंगे उन्हें प्रशासन की ओर से चिन्हित क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन कर कोविड-19 जांच हेतु उनका सैंपल लिया जाएगा.
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि जो लोग भी अपने निजी वाहनों से अपने अपने घरों तक पहुंचना चाहते हैं उन्हें भी संबंधित जिला प्रशासन की ओर से पास उपलब्ध कराया जा रहा है. उन सभी व्यक्तियों के लिए जिले की सीमा में प्रवेश करने हेतु बनाए गए चेक नाकों पर ही उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. अन्य राज्यों से रामगढ़ जिला की सीमा में प्रवेश करने हेतु जिला प्रशासन की ओर से पांच एंट्री प्वाइंट्स बनाए गए हैं जिसमें पुनदाग टोल प्लाजा, सिल्ली मोड़, गोला टोल प्लाजा, पतरातू लेक रिसोर्ट चेक नाका और मांडू हाईवे चेक नाका शामिल है. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को अन्य राज्य से रामगढ़ जिला की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.