ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन सतर्क, बढ़ेगी कोरोना जांच की संख्या

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 11:53 AM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी को लेकर डीसी संदीप सिंह ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए.

ramgarh district administration alert due to increasing cases of corona
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन सतर्क

रामगढ़: जिले में विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर के साथ-साथ मास्क जांच और कोरोना जांच को लेकर डीसी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान डीसी ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने और मास्क चेकिंग अभियान के दौरान मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. इसके साथ ही डीसी ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट को लेकर झारखंड सरकार अलर्ट, कई शहरों में चलाया मास्क चेकिंग अभियान



3 चरणों में विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इजाफा हो रहा है. इसी के मद्देनजर रामगढ़ जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिले में प्रतिदिन होने वाले कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. वहीं जिले के विभिन्न क्षेत्रों, प्रमुख चौक चौराहों में जिला प्रशासन की टीम की ओर से मास्क चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार रामगढ़ जिले के अलग-अलग पंचायतों में 3 चरणों में विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रथम चरण 20 और 21 मार्च, दूसरा चरण 23 और 24 मार्च और तीसरा चरण 26 और 27 मार्च है. इस दौरान 60 वर्ष से अधिक और 45 से 59 वर्ष के ऐसे व्यक्ति, जो किसी गंभीर बिमारी ग्रसित है उन्हें कोरोना का टीका दिया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने लगभग 140 सेशन साइट निर्धारित किए हैं.


60 हजार लोगों का टीकाकरण
उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि जिले में लगभग एक लाख दस हजार ऐसे लोग जो 60 वर्ष से अधिक हैं. वहीं 45 से 59 वर्ष के ऐसे व्यक्ति, जो किसी गंभीर बीमारी ग्रसित हैं उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. 20 मार्च से 27 मार्च तक चलने वाले विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर के तहत कम से कम 60 हजार लोगों को टीकाकरण उपलब्ध कराया जाएग, इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है.

रामगढ़: जिले में विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर के साथ-साथ मास्क जांच और कोरोना जांच को लेकर डीसी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान डीसी ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने और मास्क चेकिंग अभियान के दौरान मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. इसके साथ ही डीसी ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट को लेकर झारखंड सरकार अलर्ट, कई शहरों में चलाया मास्क चेकिंग अभियान



3 चरणों में विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इजाफा हो रहा है. इसी के मद्देनजर रामगढ़ जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिले में प्रतिदिन होने वाले कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. वहीं जिले के विभिन्न क्षेत्रों, प्रमुख चौक चौराहों में जिला प्रशासन की टीम की ओर से मास्क चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार रामगढ़ जिले के अलग-अलग पंचायतों में 3 चरणों में विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रथम चरण 20 और 21 मार्च, दूसरा चरण 23 और 24 मार्च और तीसरा चरण 26 और 27 मार्च है. इस दौरान 60 वर्ष से अधिक और 45 से 59 वर्ष के ऐसे व्यक्ति, जो किसी गंभीर बिमारी ग्रसित है उन्हें कोरोना का टीका दिया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने लगभग 140 सेशन साइट निर्धारित किए हैं.


60 हजार लोगों का टीकाकरण
उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि जिले में लगभग एक लाख दस हजार ऐसे लोग जो 60 वर्ष से अधिक हैं. वहीं 45 से 59 वर्ष के ऐसे व्यक्ति, जो किसी गंभीर बीमारी ग्रसित हैं उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. 20 मार्च से 27 मार्च तक चलने वाले विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर के तहत कम से कम 60 हजार लोगों को टीकाकरण उपलब्ध कराया जाएग, इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.