ETV Bharat / state

Ramgarh News: रजरप्पा मंदिर परिसर में यात्री शेड का उद्घाटन, दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को मिलेगी सुविधा - झारखंड न्यूज

मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में यात्री शेड का उद्घाटन रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने किया. इस मौके पर रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के तमाम सदस्य समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इस शेड के बन जाने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी और बारिश में काफी राहत मिलेगी.

Ramgarh DC Madhavi Mishra inaugurated passenger shed in Rajrappa temple complex
डीसी माधवी मिश्रा ने रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर परिसर में यात्री शेड का उद्घाटन किया
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 1:43 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़ः देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से कई उपाय किए जा रहे हैं. इसी को लेकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में यात्री शेड का निर्माण कराया गया है. सोमवार को रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने रजरप्पा मंदिर परिसर में यात्री शेड का उद्घाटन किया.

रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अब कड़ी धूप और बारिश में कतारबद्ध होने की जरूरत नहीं होगी. श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुये रजरप्पा मंदिर न्यास समिति ने वृहद शेड का निर्माण कराया है. मां छिन्नमस्तिका सिद्धपीठ मंदिर, रजरप्पा परिसर में मां छिन्नमस्तिका धार्मिक न्यास समिति द्वारा नवनिर्मित यात्री शेड का उद्घाटन रामगढ़ उपायुक्त ने सोमवार को किया.

इसको लेकर रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि यह अच्छी पहल है, इससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही जिला प्रशासन भी जन सुविधा के कार्यों में मदद के लिए हमेशा तैयार है. डीसी ने रजरप्पा मंदिर न्यास समिति की पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि यहां शेड बन जाने से छोटे बच्चे व बुजुर्गों को काफी राहत होगी.

शेड निर्माण के उद्देश्यों की जानकारी देते हुये मंदिर न्यास समिति के सचिव ने कहा कि भविष्य में न्यास समिति श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये शीतल पेयजल और शौचालय का भी निर्माण करायेगी. रजरप्पा पहुंचे श्रद्धालु भी इस शेड की प्रशंसा कर रहे हैं. गर्मी और बारिश के दौरान भक्तों को कतार में खड़े रहने में सुविधा होगी, साथ ही मंदिर के विकास में भी इसका योगदान होगा. इस उद्घाटन समारोह के बाद भंडारा लगाकर मंदिर आए श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण भी डीसी माधवी मिश्रा के हाथों किया गया.

इस शेड से मां छिन्नमस्तिका के दर्शन के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं को हर मौसम में काफी राहत मिलेगी. क्योंकि इस शेड के ना होने से उन्हें तपती धूप या बारिश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इन्ही समस्याओं को देखते हुए रजरप्पा मंदिर न्यास समिति द्वारा लाखों की लागत से श्रद्धालुओं के लिये वृहद शेड का निर्माण कराया है. जिससे भीषण गर्मी और बारिश में भी आसानी से भक्त माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर सके.

देखें वीडियो

रामगढ़ः देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से कई उपाय किए जा रहे हैं. इसी को लेकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में यात्री शेड का निर्माण कराया गया है. सोमवार को रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने रजरप्पा मंदिर परिसर में यात्री शेड का उद्घाटन किया.

रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अब कड़ी धूप और बारिश में कतारबद्ध होने की जरूरत नहीं होगी. श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुये रजरप्पा मंदिर न्यास समिति ने वृहद शेड का निर्माण कराया है. मां छिन्नमस्तिका सिद्धपीठ मंदिर, रजरप्पा परिसर में मां छिन्नमस्तिका धार्मिक न्यास समिति द्वारा नवनिर्मित यात्री शेड का उद्घाटन रामगढ़ उपायुक्त ने सोमवार को किया.

इसको लेकर रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि यह अच्छी पहल है, इससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही जिला प्रशासन भी जन सुविधा के कार्यों में मदद के लिए हमेशा तैयार है. डीसी ने रजरप्पा मंदिर न्यास समिति की पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि यहां शेड बन जाने से छोटे बच्चे व बुजुर्गों को काफी राहत होगी.

शेड निर्माण के उद्देश्यों की जानकारी देते हुये मंदिर न्यास समिति के सचिव ने कहा कि भविष्य में न्यास समिति श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये शीतल पेयजल और शौचालय का भी निर्माण करायेगी. रजरप्पा पहुंचे श्रद्धालु भी इस शेड की प्रशंसा कर रहे हैं. गर्मी और बारिश के दौरान भक्तों को कतार में खड़े रहने में सुविधा होगी, साथ ही मंदिर के विकास में भी इसका योगदान होगा. इस उद्घाटन समारोह के बाद भंडारा लगाकर मंदिर आए श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण भी डीसी माधवी मिश्रा के हाथों किया गया.

इस शेड से मां छिन्नमस्तिका के दर्शन के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं को हर मौसम में काफी राहत मिलेगी. क्योंकि इस शेड के ना होने से उन्हें तपती धूप या बारिश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इन्ही समस्याओं को देखते हुए रजरप्पा मंदिर न्यास समिति द्वारा लाखों की लागत से श्रद्धालुओं के लिये वृहद शेड का निर्माण कराया है. जिससे भीषण गर्मी और बारिश में भी आसानी से भक्त माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.