ETV Bharat / state

Ramgarh Crime News: अपराधियों ने स्कूटी की डिक्की से उड़ाए चार लाख रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

रजरप्पा में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ गया है. चोरों ने इस बार चितरपुर में स्कूटी की डिक्की से चार लाख रुपये उड़ा लिए. उनकी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Ramgarh Crime News
अपराधियों ने स्कूटी की डिक्की से चार लाख रुपये की चोरी कर ली
author img

By

Published : May 10, 2023, 9:45 AM IST

Updated : May 10, 2023, 11:59 AM IST

देखें वीडियो

रामगढ़: रजरप्पा थाना अंतर्गत चितरपुर मेन रोड में मंगलवार (9 मई) को देर शाम अपराधियों ने स्कूटी की डिक्की से चार लाख रुपये की चोरी कर ली. हालांकि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. दिन के उजाले में स्कूटी की डिक्की तोड़ रुपये चोरी हो जाने के बाद पीड़ित के पिता चितरपुर निवासी अली रजा ने रजरप्पा थाना में आज्ञात चोरों के खिलाफ डिक्की से चार लाख की चोरी करने की शिकायत की है.

ये भी पढ़ें: Ramgarh News: दिनदहाड़े ज्वेलर्स दुकान में लूट, लाखों के जेवरात लेकर अपराधी फरार

पीड़ित के पिता ने क्या कहा: थाना में दिए आवेदन में बताया कि पुत्र अब्दुस सलाम स्कूटी से घर के नजदीक बैंक ऑफ इंडिया चितरपुर शाखा गया हुआ था. बैंक से चार लाख रुपये की निकासी कर स्कूटी की डिक्की में रख दिया. बताया कि रुपये डिक्की में रखने के बाद बेटा पास के टेलर दुकान में चला गया. इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधी डिक्की को खोलकर उसमें झोले में रखे चार लाख रुपये उड़ाकर फरार हो गए. बेटा वापस आया तो देखा कि गाड़ी की डिक्की खुली हुई है और उसमें रखे 4 लाख रुपये गायब हैं. चोरों ने पैसे के साथ बैंक पासबुक भी चुरा लिया. इधर उधर खोजबीन एवं पूछताछ करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली. उसके मामले की शिकायत रजरप्पा थाने में की. पुलिस बैंक से लेकर टेलर दुकान तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. इस दौरान सीसीटीवी में स्पष्ट दिखा कि दो लड़के सफेद रंग की गाड़ी में आए और डिक्की से पैसा निकाल कर भाग निकले.

गौरतलब है कि इन दिनों रामगढ़ में संगठित गिरोह द्वारा कई घटना को अंजाम दिया जा रहा है. कई लोगों को लेवी के लिए धमकी दी जा रही है. चोरी, डकैती और छिनतई जैसी घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. व्यवसायी वर्ग भी काफी आक्रोशित है. पुलिस कई मामलों का खुलासा अब तक नहीं कर पाई है, लेकिन अपराध लगातार हो रहे है.

देखें वीडियो

रामगढ़: रजरप्पा थाना अंतर्गत चितरपुर मेन रोड में मंगलवार (9 मई) को देर शाम अपराधियों ने स्कूटी की डिक्की से चार लाख रुपये की चोरी कर ली. हालांकि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. दिन के उजाले में स्कूटी की डिक्की तोड़ रुपये चोरी हो जाने के बाद पीड़ित के पिता चितरपुर निवासी अली रजा ने रजरप्पा थाना में आज्ञात चोरों के खिलाफ डिक्की से चार लाख की चोरी करने की शिकायत की है.

ये भी पढ़ें: Ramgarh News: दिनदहाड़े ज्वेलर्स दुकान में लूट, लाखों के जेवरात लेकर अपराधी फरार

पीड़ित के पिता ने क्या कहा: थाना में दिए आवेदन में बताया कि पुत्र अब्दुस सलाम स्कूटी से घर के नजदीक बैंक ऑफ इंडिया चितरपुर शाखा गया हुआ था. बैंक से चार लाख रुपये की निकासी कर स्कूटी की डिक्की में रख दिया. बताया कि रुपये डिक्की में रखने के बाद बेटा पास के टेलर दुकान में चला गया. इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधी डिक्की को खोलकर उसमें झोले में रखे चार लाख रुपये उड़ाकर फरार हो गए. बेटा वापस आया तो देखा कि गाड़ी की डिक्की खुली हुई है और उसमें रखे 4 लाख रुपये गायब हैं. चोरों ने पैसे के साथ बैंक पासबुक भी चुरा लिया. इधर उधर खोजबीन एवं पूछताछ करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली. उसके मामले की शिकायत रजरप्पा थाने में की. पुलिस बैंक से लेकर टेलर दुकान तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. इस दौरान सीसीटीवी में स्पष्ट दिखा कि दो लड़के सफेद रंग की गाड़ी में आए और डिक्की से पैसा निकाल कर भाग निकले.

गौरतलब है कि इन दिनों रामगढ़ में संगठित गिरोह द्वारा कई घटना को अंजाम दिया जा रहा है. कई लोगों को लेवी के लिए धमकी दी जा रही है. चोरी, डकैती और छिनतई जैसी घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. व्यवसायी वर्ग भी काफी आक्रोशित है. पुलिस कई मामलों का खुलासा अब तक नहीं कर पाई है, लेकिन अपराध लगातार हो रहे है.

Last Updated : May 10, 2023, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.