रामगढ़: जिले में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राष्ट्रीय जन जागरण मंच की ओर से जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में हजारों लोग एनआरसी और सीएए के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए.
नारों से गुंजा शहर
2 किलोमीटर से अधिक लंबी यह जुलूस में शामिल लोग सीएए के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे. भारत माता की जय, वंदे मातरम, वी सपोर्ट सीएए के नारों के साथ पूरा शहर गूंज रहा था. इस विशाल रैली में जिले के सभी प्रखंड से लोग शामिल हुए थे. जुलूस में विभिन्न राजनीतिक दल और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. देश का तिरंगा झंडा और भगवा झंडा हाथ में लिए हजारों की संख्या में विशाल जनसमूह सिद्धू कानू मैदान से शुरू होकर चट्टी बाजार, झंडा चौक, थाना चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचा. जहां सीसीए के समर्थन में अनुमंडल पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें- एनडीए से निकलते ही सुदेश महतो के बदले बोल, बीजेपी सरकार पर बरसे
कानून का करते हैं समर्थन
राष्ट्रीय जन जागरण मंच की ओर से आयोजित इस विशाल ऐतिहासिक रैली में बड़ी संख्या में महिला जन समूह के साथ-साथ युवा, व्यापारी, और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. रैली में आए लोगों का कहना था कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया कानून देश हित में है. यह बताने के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं और एनआरसी और सीएए के पक्ष में खड़े हैं.