ETV Bharat / state

रास कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर ने की प्रेस वार्ता, कहा- महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों की होगी जीत

कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रामगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी काफी खुशी का माहौल दिख रहा है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि दूसरे पार्टी के कई विधायक भी हमारे साथ लगातार संपर्क में हैं. गठबंधन के पक्ष में झारखंड की दोनों सीटें जाएंगी.

Rajya sabha Congress candidate Shehzada Anwar press conference in ramgarh
शहजादा अनवर को राज्यसभा प्रत्याशी
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 11:08 PM IST

रामगढ़: कांग्रेस की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर को बनाए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में भी काफी खुशी का माहौल दिख रहा है. राज्यसभा प्रत्याशी का रामगढ़ कांग्रेस पार्टी कार्यालय में गर्मजोशी के साथ स्वागत कांग्रेसियों ने किया. इस दौरान अपनी जीत के प्रति शहजादा अनवर आश्वस्त दिखे.

देखें पूरी खबर
शहजादा अनवर रामगढ़ में ही नहीं बल्कि शीर्ष नेताओं में भी काफी लोकप्रिय हैं और उनको टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है. उनका स्वागत बड़े गर्मजोशी के साथ किया गया. कार्यकर्ताओं ने नामांकन के बाद कार्यालय पहुंचे शहजादा अनवर को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. कांग्रेस पार्टी के निर्णय से सभी लोग उत्साहित हैं, शहजादा अनवर ने कहा कि पिछले 25 साल से राजनीति कर रहे हैं. आज तक उन पर कोई आरोप नहीं लगा है. प्रत्याशी बनाये जाने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह का हमेशा आभारी रहूंगा.
Rajya sabha Congress candidate Shehzada Anwar press conference in ramgarh
शहजादा अनवर
राज्यसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर ने कहा कि जादुई आंकड़ा उनके पास मौजूद है. झारखंड में महागठबंधन दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस पार्टी ने सबके बीच में रहने वाले एक कार्यकर्ता को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है. हम गंभीरता के साथ राज्यसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी देखें- कोरोना इफेक्ट: स्वास्थ्य मंत्री ने CM से किया आग्रह, सभी शिक्षण संस्थान बंद करवाने की अपील

दूसरे पार्टी के कई विधायक भी हमारे साथ लगातार संपर्क में हैं. आज के दिन में हम सभी विधायकों के साथ लगातार संपर्क में है. इसलिए गठबंधन के पक्ष में झारखंड के दोनों सीटे जाएंगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह की देखरेख में राज्यसभा का चुनाव हो रहा है, मुझे पूरा विश्वास है कि झारखंड की दोनों राज्यसभा की सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी.

रामगढ़: कांग्रेस की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर को बनाए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में भी काफी खुशी का माहौल दिख रहा है. राज्यसभा प्रत्याशी का रामगढ़ कांग्रेस पार्टी कार्यालय में गर्मजोशी के साथ स्वागत कांग्रेसियों ने किया. इस दौरान अपनी जीत के प्रति शहजादा अनवर आश्वस्त दिखे.

देखें पूरी खबर
शहजादा अनवर रामगढ़ में ही नहीं बल्कि शीर्ष नेताओं में भी काफी लोकप्रिय हैं और उनको टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है. उनका स्वागत बड़े गर्मजोशी के साथ किया गया. कार्यकर्ताओं ने नामांकन के बाद कार्यालय पहुंचे शहजादा अनवर को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. कांग्रेस पार्टी के निर्णय से सभी लोग उत्साहित हैं, शहजादा अनवर ने कहा कि पिछले 25 साल से राजनीति कर रहे हैं. आज तक उन पर कोई आरोप नहीं लगा है. प्रत्याशी बनाये जाने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह का हमेशा आभारी रहूंगा.
Rajya sabha Congress candidate Shehzada Anwar press conference in ramgarh
शहजादा अनवर
राज्यसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर ने कहा कि जादुई आंकड़ा उनके पास मौजूद है. झारखंड में महागठबंधन दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस पार्टी ने सबके बीच में रहने वाले एक कार्यकर्ता को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है. हम गंभीरता के साथ राज्यसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी देखें- कोरोना इफेक्ट: स्वास्थ्य मंत्री ने CM से किया आग्रह, सभी शिक्षण संस्थान बंद करवाने की अपील

दूसरे पार्टी के कई विधायक भी हमारे साथ लगातार संपर्क में हैं. आज के दिन में हम सभी विधायकों के साथ लगातार संपर्क में है. इसलिए गठबंधन के पक्ष में झारखंड के दोनों सीटे जाएंगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह की देखरेख में राज्यसभा का चुनाव हो रहा है, मुझे पूरा विश्वास है कि झारखंड की दोनों राज्यसभा की सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.