रामगढ़: झारखंड सरकार की तरफ से अनलॉक 5 में धार्मिक स्थलों के खोले जाने के आदेश के बाद देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पंडा समाज मंदिर से जुड़े दुकानदार के साथ-साथ श्रद्धालुओं में भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. यहां के लोगों का कहना है कि करोड़ों लोगों की आस्था और रोजगार को देखते हुए सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है.
सरकार के इस फैसले का रजरप्पा मन्दिर न्यास समिति ने भी स्वागत किया है. न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने कहा कि यहां से रोजगार पाने वाले सभी प्रकार के लोगों के चेहरे आज खिल उठे हैं. हम सरकार के दिए सभी प्रकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही मन्दिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोलेगें.
हम लोग झारखंड सरकार को दुकानदार, पंडा परिवार, नाई, कुली जितने भी है. जिनकी रोजी रोटी यहां से चलता है. सबसे पहले हम लोग झारखंड सरकार को बहुत-बहुत बधाई देते है. हम लोगों की आदेश आया है कि आठ तारीख को मंदिर को खोलना है. 6 महीने के बाद मंदिर को खोलने के लिए खुशी का माहौल है.
शर्तों के साथ दिया गया आदेश
राज्य सरकार की तरफ से 8 अक्टूबर से सभी धार्मिक स्थानों को कुछ शर्तों के साथ खोले जाने के आदेश का देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा में सभी लोगों ने स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि सरकार का यह कदम करोड़ों लोगों की आस्था को देखते हुए लिया गया है. कोरोना महामारी के चलते पिछले सात महीनों से बंद मां छिन्नमस्तिका मंदिर में सबसे ज्यादा निराशा दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को होती है. जो सैकड़ों मील दूर से दर्शन की अभिलाषा मन में लेकर आते हैं और निराश मन से लौट जाते हैं. गया बिहार से आने वाले ऐसे ही एक श्रद्धालु ने इसका स्वागत किया है.
इसे भी पढे़ं-कांग्रेस के धरोहर श्रृंखला की 15वीं वीडियो हुई जारी, रामेश्वर उरांव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की साहस को किया याद
दुकानदारों में काफी खुशी
वहीं राज्य सरकार के लिए गए निर्णय से यहां के दुकानदार भी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि पिछले 6 महीने से पूरी तरह से उनकी दुकान बंद हैं और उनकी माली हालत खराब हो चुकी थी, लेकिन अब रजरप्पा मंदिर खुलने से श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे और इनकी रोजी रोटी भी चलने लगेगी. इन लोगों ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है.