रामगढ़: कोरोना का प्रकोप ऐसा कि इतिहास में पहली बार देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका का दरबार आम श्रद्धालुओं के लिए 20 मार्च से बंद रहेगा. यह निर्णय कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिर न्यास समिति के सदस्य के साथ बैठक हुई, जिसमें लिया गया.
मंदिर न्यास समिति के सदस्य असीम पंडा ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते आम श्रद्धालुओं को भीड़भाड़ वाले इलाके से बचने के लिए मंदिर नहीं आने की सलाह दी जा रही है. आम लोगों को शुक्रवार से 14 अप्रैल तक छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा नहीं आने की सलाह दी गई है.
ये भी पढे़ं: मंत्री ने किया दावा, अनियमितताओं को लेकर जांच के आधार पर होगी विभागों पर कार्रवाई
रामगढ़ उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि भीड़-भाड़ में जाने से परहेज करें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसको लेकर मंदिर न्यास समिति के लोगों से वार्ता भी की गई, जिसमें कोरोना वायरस से बचाव को लेकर श्रद्धालुओं से भीड़-भाड़ से परहेज करने की अपील की गई है.