रामगढ़: जिले में 29 फरवरी से दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर उपायुक्त संदीप सिंह ने आयोजन स्थल सीसीएल मैदान पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसके बाद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए गए.
रजरप्पा महोत्सव का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधिवत उद्घाटन करेंगें. मुख्यमंत्री 29 फरवरी को डीएवी ग्राउंड में बने हेलीपैड पर उतरेंगे, फिर पूजा अर्चना के लिए मां छिन्नमस्तिका मंदिर जाएंगे. उसके बाद रजरप्पा महोत्सव कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे. इस महोत्सव में देश के कई प्रसिद्ध कलाकार पहुंचेंगे, जो अपने प्रदर्शन से महोत्सव में चार चांद लगाएंगे.
इसे भी पढ़ें:- रामगढ़ विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, क्षेत्र के विकास पर हुई चर्चा
रजरप्पा महोत्सव के दौरान भारी संख्या में आने वाली भीड़ को सही तरीके से व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. यहा जिले का लिए एक बड़ा कार्यक्रम है.