रामगढ़: रजरप्पा महोत्सव रजरप्पा स्टेडियम में 29 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित किया जाना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से डीसी और एसपी लगातार पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर स्टेज से लेकर लाइटिंग लाइव के लिए भी तैयारी जोरों पर चल रही है. पूरे कार्यक्रम स्थल में दिन-रात मजदूर और इवेंट मैनेजमेंट की टीम काम कर रही है ताकि 28 की रात तक स्टेज से लेकर बैठने की व्यवस्था तक सभी तैयारी पूरी कर ली जाए.
ये भी देखें- 29 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देवघर भ्रमण, जिला प्रशासन रेस
तैयारी को लेकर इवेंट मैनेजमेंट के सीईओ ने बताया कि रजरप्पा महोत्सव को आकर्षक और यादगार बनाने के लिए विशेष थीम पर काम किया जा रहा है क्योंकि यह रजरप्पा महोत्सव प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां छिन्नमस्तिका को लेकर मनाया जाता है. स्टेज का बैकग्राउंड रजरप्पा मंदिर को दर्शाया गया है यही नहीं यहां बैठने के लिए जो व्यवस्था की गई है वह काफी है. इस स्टेडियम में पिछली बार से अधिक लोग बैठ सकते हैं पिछली बार के मुकाबले इस बार तैयारी ज्यादा की जा रही है