रामगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ देश सजग हो गया है. इससे बचने के लिए अपने-अपने स्तर से सभी उपाय कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान का असर रामगढ़ की सड़कों पर भी देखने को मिला है. जनता कर्फ्यू के दौरान अति आवश्यक कार्य को छोड़कर बाहर निकलने वाले लोगों की संख्या बेहद कम नजर आयी. इक्का-दुक्का दवा दुकान खुली रही. वहीं, प्रमुख चौराहे पर पुलिस की गाड़ी घूमती नजर आई.
रामगढ़ के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ट्रैकर स्टैंड, टेंपो स्टैंड सहित प्रतिष्ठान ठेला, खोमचा, गुमटी वाले सभी ने इस जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है. जनता कर्फ्यू का लोगों का पुरजोर समर्थन मिला है, सड़कें, गलियां सब सुनसान हैं. लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. जिले के सभी धार्मिक स्थलों में ताला लटका हुआ है.
ये भी देखें- रांची की सड़कों पर दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर, चौक-चौराहे सुनसान, दुकानें तक बंद
रामगढ़ की सड़कें, मार्केट, बस पड़ाव, पेट्रोल पंप सहित जिले के सभी मार्गों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. जनता कर्फ्यू को देखते ही सारे प्रतिष्ठान बंद हैं. छोटे-बड़े यात्री वाहन सुबह से ही सड़कों से गायब दिख रहे हैं. यही नहीं हाट बाजार भी पूरी तरह बंद हैं. शहर का दिल्ली मार्केट पूरी तरह से बंद है.