रामगढ़: भुरकुंडा के जवाहर नगर क्षेत्र में पिछले तीन महीने से बिजली की आंख मिचौली चल रही है. बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग पर कोई असर नहीं होता दिख रहा है. लगातार तीसरे दिन लोगों ने सीसीएल के ओल्ड वर्कशॉप पर धरना प्रदर्शन किया और कहा कि 10 दिन के अंदर व्यवस्था नहीं सुधरी तो चक्का जाम करेंगे और जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे.
जवाहरनगर इलाके में बिजली की आंख-मिचौली से लोग परेशान हैं. अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. दर्जनों की संख्या में लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ओल्ड वर्कशॉप भुरकुंडा में विरोध-प्रदर्शन करते हुए कार्य ठप करा दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रोजेक्ट इंजीनियर संजीव कुमार सिन्हा ने वार्ता की और लोगों को आश्वस्त किया कि 10 दिनों के अंदर जले हुए ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कर लिया जाएगा. इसके बाद सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- ना यह वन का उपज है और ना ही कृषि उत्पाद, झारखंड के इस व्यंजन में है मिनरल्स भरपूर
फिलहाल जवाहर नगर आकाशदीप कॉलोनी में 2-2 घंटा बिजली की आपूर्ति होती रहेगी. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 10 दिनों के अंदर अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो भुरकुंडा कोलियरी का चक्का जाम किया जाएगा, साथ ही दर्जनों की संख्या में जवाहरनगर के लोग भूख-हड़ताल करेंगे.