ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के एक साल के कार्यकाल पर होंगे कई कार्यक्रम, उपायुक्त ने की समीक्षा - Ramgarh Deputy Commissioner reviewed the venue

हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने को लेकर प्रदेश में तैयारियां जोरों पर हैं. रामगढ़ में भी कार्यक्रम होंगे. इसको लेकर उपायुक्त ने पूरी समीक्षा की. यहां हजारों लोगों के आने की उम्मीद जताई गई है.

Event organized in ramgarh
कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 2:29 PM IST

रामगढ़: झारखंड सरकार के महागठबंधन वाली सरकार के 1 वर्ष पूरा होने के अवसर पर जिले के सिदो कान्हू मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की बात कही गई है. साथ ही कार्यक्रम में कई योजनाओं का उद्घाटन और नई योजनाओं का शिलान्यास और लाभुकों को परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाएगा. वहीं, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त, पुलिस कप्तान, एसडीओ ,उप विकास आयुक्त सहित जिले के तमाम पदाधिकारी पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. कार्यक्रम को भव्य बनाने की बात कही.

कार्यक्रम का आयोजन

उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि सरकार के 1 साल पूरा होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी की तैयारी की समीक्षा को लेकर यहां पहुंचे हैं. कार्यक्रम में 1000 से अधिक विभिन्न योजनाओं के लाभ को परिसंपत्तियों का वितरण किया जाना है, जिला स्तर पर जो पूर्ण योजनाएं हैं उनका उद्घाटन होना है और कई योजनाओं का शिलान्यास होना है. इस कार्यक्रम में जिले से हजारों लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है. वहीं, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूरी समीक्षा की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सरकार के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक्सक्लूसिव बातचीत

संदीप सिंह ने बताया कि जिलास्तरीय कार्यक्रम के दौरान रांची में कई कार्यक्रम किए जाएंगे जिसका लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा. साथ ही नुक्कड़ नाटक और कई कार्यक्रम होने हैं. यह पूरा कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किए जाने की तैयारी की जा रही है.

रामगढ़: झारखंड सरकार के महागठबंधन वाली सरकार के 1 वर्ष पूरा होने के अवसर पर जिले के सिदो कान्हू मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की बात कही गई है. साथ ही कार्यक्रम में कई योजनाओं का उद्घाटन और नई योजनाओं का शिलान्यास और लाभुकों को परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाएगा. वहीं, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त, पुलिस कप्तान, एसडीओ ,उप विकास आयुक्त सहित जिले के तमाम पदाधिकारी पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. कार्यक्रम को भव्य बनाने की बात कही.

कार्यक्रम का आयोजन

उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि सरकार के 1 साल पूरा होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी की तैयारी की समीक्षा को लेकर यहां पहुंचे हैं. कार्यक्रम में 1000 से अधिक विभिन्न योजनाओं के लाभ को परिसंपत्तियों का वितरण किया जाना है, जिला स्तर पर जो पूर्ण योजनाएं हैं उनका उद्घाटन होना है और कई योजनाओं का शिलान्यास होना है. इस कार्यक्रम में जिले से हजारों लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है. वहीं, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूरी समीक्षा की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सरकार के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक्सक्लूसिव बातचीत

संदीप सिंह ने बताया कि जिलास्तरीय कार्यक्रम के दौरान रांची में कई कार्यक्रम किए जाएंगे जिसका लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा. साथ ही नुक्कड़ नाटक और कई कार्यक्रम होने हैं. यह पूरा कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किए जाने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.