ETV Bharat / state

गर्मी में जल स्तर घटने से किसानों को खेत की सिंचाई में परेशानी, फसल सूखने पर सरकार से लगाई गुहार - Ramgarh news update

रामगढ़ में गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. इस मौसम में जल स्तर घटने से किसानों को खेत की सिंचाई में परेशानी हो रही है. खेत में टपक सिंचाई प्रणाली से खेत में सिंचाई का साधन बनाया. लेकिन पानी का स्तर नीचे चले जाने से कुंदरू खुर्द गांव में लगी कई एकड़ की फसल बर्बाद हो गयी है. जिससे किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

problems-in-irrigation-due-to-decrease-water-level-in-summer-in-ramgarh
रामगढ़
author img

By

Published : May 8, 2022, 4:00 PM IST

Updated : May 8, 2022, 5:02 PM IST

रामगढ़ः भीषण गर्मी और घटते वाटर लेवल की परेशानियों से सिर्फ आम जनजीवन ही नहीं प्रभावित है बल्कि इसकी चपेट में किसान भी है. जिसका प्रभाव उनके उत्पादन व लागत पर पड़ रहा है. रामगढ़ के कुंदरू खुर्द गांव में किसान कुआं और डीप बोरिंग के सहारे 16 एकड़ में मिश्रित खेती की. लेकिन चिलचिलाती धूप और एकाएक जलस्तर के गिरने से डीप बोरिंग भी फेल हो गई और कई एकड़ की फसल नष्ट हो गयी.

जिला के कुंदरू खुर्द गांव के किसान राजदीप ने 22 एकड़ पर खेती करना शुरू किया. जिसमें 16 एकड़ पर करेला, कद्दू, मिर्च, तरबूज की मिश्रित खेती शुरू की. इस खेत में सिंचाई के लिए डीप बोरिंग की व्यवस्था भी की. लेकिन उनकी इस उम्मीद और आशाओं पर अचानक पानी फिर गया. जब खेत में लगी फसल जल स्तर में गिरावट और डीप बोरिंग के फेल होने से खराब हो गयी. इस तेज धूप में पूरा खेत सूख गया.

देखें पूरी खबर

किसान राजदीप ने बताया कि करीब 16 एकड़ में मिश्रित खेती के लिए उन्होंने चार बोरिंग, दो कुआं और एक छोटे से तालाब की खुदाई की ताकि पानी इकट्ठा रहे. जिससे भीषण गर्मी में भी उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. लेकिन जैसे ही फसल लहलहाने लगी उसी दौरान जल स्तर अचानक नीचे चला गया, कुआं सूख गया और बोरिंग से भी पानी कम आने लगा. जिसके कारण खेतों पर सिंचाई पूरी तरह से नहीं हो पा रही थी और देखते ही देखते फसल सूखने लगी और काफी नुकसान हुआ है.

problems in irrigation due to decrease water level in summer in Ramgarh
सूखे खेत

अब सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि उनके नुकसान की भरपाई हो सके और साथ ही साथ उन्हें सोलर वाटर लिफ्टिंग का प्रोजेक्ट मिल जाए. जिससे वो दामोदर नदी से पानी को लिफ्ट कर अपनी खेती को सुचारू रूप से कर सके. वर्तमान समय में जो उनका नुकसान है उसको देखते हुए वो लगातार गुहार लगा रहे हैं कि सरकार उनकी कुछ मदद कर दे. पूरे मामले की जानकारी के बाद प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चंद्रमौली ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि सोलर सिस्टम द्वारा सिंचाई सुविधा देने को लेकर वरीय पदाधिकारी से बात करने का प्रयास करेंगे.

problems in irrigation due to decrease water level in summer in Ramgarh
फसल नष्ट, किसान परेशान

रामगढ़ः भीषण गर्मी और घटते वाटर लेवल की परेशानियों से सिर्फ आम जनजीवन ही नहीं प्रभावित है बल्कि इसकी चपेट में किसान भी है. जिसका प्रभाव उनके उत्पादन व लागत पर पड़ रहा है. रामगढ़ के कुंदरू खुर्द गांव में किसान कुआं और डीप बोरिंग के सहारे 16 एकड़ में मिश्रित खेती की. लेकिन चिलचिलाती धूप और एकाएक जलस्तर के गिरने से डीप बोरिंग भी फेल हो गई और कई एकड़ की फसल नष्ट हो गयी.

जिला के कुंदरू खुर्द गांव के किसान राजदीप ने 22 एकड़ पर खेती करना शुरू किया. जिसमें 16 एकड़ पर करेला, कद्दू, मिर्च, तरबूज की मिश्रित खेती शुरू की. इस खेत में सिंचाई के लिए डीप बोरिंग की व्यवस्था भी की. लेकिन उनकी इस उम्मीद और आशाओं पर अचानक पानी फिर गया. जब खेत में लगी फसल जल स्तर में गिरावट और डीप बोरिंग के फेल होने से खराब हो गयी. इस तेज धूप में पूरा खेत सूख गया.

देखें पूरी खबर

किसान राजदीप ने बताया कि करीब 16 एकड़ में मिश्रित खेती के लिए उन्होंने चार बोरिंग, दो कुआं और एक छोटे से तालाब की खुदाई की ताकि पानी इकट्ठा रहे. जिससे भीषण गर्मी में भी उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. लेकिन जैसे ही फसल लहलहाने लगी उसी दौरान जल स्तर अचानक नीचे चला गया, कुआं सूख गया और बोरिंग से भी पानी कम आने लगा. जिसके कारण खेतों पर सिंचाई पूरी तरह से नहीं हो पा रही थी और देखते ही देखते फसल सूखने लगी और काफी नुकसान हुआ है.

problems in irrigation due to decrease water level in summer in Ramgarh
सूखे खेत

अब सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि उनके नुकसान की भरपाई हो सके और साथ ही साथ उन्हें सोलर वाटर लिफ्टिंग का प्रोजेक्ट मिल जाए. जिससे वो दामोदर नदी से पानी को लिफ्ट कर अपनी खेती को सुचारू रूप से कर सके. वर्तमान समय में जो उनका नुकसान है उसको देखते हुए वो लगातार गुहार लगा रहे हैं कि सरकार उनकी कुछ मदद कर दे. पूरे मामले की जानकारी के बाद प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चंद्रमौली ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि सोलर सिस्टम द्वारा सिंचाई सुविधा देने को लेकर वरीय पदाधिकारी से बात करने का प्रयास करेंगे.

problems in irrigation due to decrease water level in summer in Ramgarh
फसल नष्ट, किसान परेशान
Last Updated : May 8, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.