ETV Bharat / state

रजरप्पा मंदिर खोलने की मांग, पुजारियों के साथ लोगों का एक दिवसीय अनशन - रामगढ़ में पुजारियों ने एक दिन का उपवास किया

कोरोना की वजह से प्रदेश के धार्मिक स्थल बंद हैं. रामगढ़ में रजरप्पा मंदिर परिसर में पंडा-पुजारियों के साथ कई लोगों ने एक दिवसीय उपवास रखकर सरकार से मंदिर खोलने की मांग की.

priests-made-one-day-fast-for-demanding-to-open-rajrappa-temple-in-ramgarh
अनशन
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 8:51 PM IST

रामगढ़ः राज्य सरकार की ओर से अनलॉक की प्रक्रिया में लगातार छूट दी जा रही है. लेकिन धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुआ है. इसको लेकर रामगढ़ का रजरप्पा मंदिर से जुड़े लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने सरकार से मंदिर खोलने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सांसद ने सीएम को लिखा पत्र, कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थल खोलने की मांग

कोरोन काल में देश का प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा मंदिर बंद है. रजरप्पा मंदिर खोलने की मांग को लेकर रजरप्पा मंदिर परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय सामूहिक उपवास कार्यक्रम किया गया. जिसमें मंदिर खोलने को लेकर पंडा समाज, दुकानदार, नाविक और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों ने एक दिन का अनशन किया.

देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका के उपवास कार्यक्रम में पंडा समाज, दुकानदार समाज, नाविक समाज सहित कई श्रद्धालु अपने हाथों में मंदिर खोलने के संबंध में स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ शामिल हुए. इस उपवास कार्यक्रम में राज्य के अलग-अलग जिलों में भी श्रद्धालुओं ने घर में ही उपवास रख कर इसका समर्थन किया. वो सभी ऑनलाइन माध्यम से इन लोगों से जुड़े दिखे. इसके साथ ही सामूहिक उपवास का समर्थन राज्य के कई विधायकों ने भी किया. वो सभी अपने-अपने क्षेत्र या आवास से इस सामूहिक उपवास का समर्थन दिया.

विधायक मनीष जायसवाल ने भी इनका समर्थन किया है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से मंदिर नहीं खुलने की वजह हजारों लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई. सरकार को चाहिए कि मंदिर समेत प्रदेश के धार्मिक स्थल जल्द से जल्द खोले जाएं, जिससे इनकी जिंदगी दोबारा पटरी पर आ सके. उन्होंने कहा कि जाहिर है मंदिर खुल जाने से ना सिर्फ श्रद्धालु खुश होंगे बल्कि मंदिर से जुड़े हजारों लोगों की रोजी रोटी की समस्या भी दूर हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें- इस साल भी सावन मेला पर संकट के बादल, बासुकीनाथ मंदिर के पुजारी और दुकानदारों की बढ़ी मुश्किलें

मंदिर के पुजारी छोटू पंडा ने भी कहा कि राज्य सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया में लगभग सभी क्षेत्रों में राहत दी है, अब धार्मिक स्थलों को भी अनलॉक के तहत छूट दी जाए. जिससे लोग मां छिन्नमस्तिका के दर्शन कर सकें और उनकी जिंदगी भी बेहतर हो सके.

रामगढ़ः राज्य सरकार की ओर से अनलॉक की प्रक्रिया में लगातार छूट दी जा रही है. लेकिन धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुआ है. इसको लेकर रामगढ़ का रजरप्पा मंदिर से जुड़े लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने सरकार से मंदिर खोलने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सांसद ने सीएम को लिखा पत्र, कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थल खोलने की मांग

कोरोन काल में देश का प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा मंदिर बंद है. रजरप्पा मंदिर खोलने की मांग को लेकर रजरप्पा मंदिर परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय सामूहिक उपवास कार्यक्रम किया गया. जिसमें मंदिर खोलने को लेकर पंडा समाज, दुकानदार, नाविक और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों ने एक दिन का अनशन किया.

देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका के उपवास कार्यक्रम में पंडा समाज, दुकानदार समाज, नाविक समाज सहित कई श्रद्धालु अपने हाथों में मंदिर खोलने के संबंध में स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ शामिल हुए. इस उपवास कार्यक्रम में राज्य के अलग-अलग जिलों में भी श्रद्धालुओं ने घर में ही उपवास रख कर इसका समर्थन किया. वो सभी ऑनलाइन माध्यम से इन लोगों से जुड़े दिखे. इसके साथ ही सामूहिक उपवास का समर्थन राज्य के कई विधायकों ने भी किया. वो सभी अपने-अपने क्षेत्र या आवास से इस सामूहिक उपवास का समर्थन दिया.

विधायक मनीष जायसवाल ने भी इनका समर्थन किया है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से मंदिर नहीं खुलने की वजह हजारों लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई. सरकार को चाहिए कि मंदिर समेत प्रदेश के धार्मिक स्थल जल्द से जल्द खोले जाएं, जिससे इनकी जिंदगी दोबारा पटरी पर आ सके. उन्होंने कहा कि जाहिर है मंदिर खुल जाने से ना सिर्फ श्रद्धालु खुश होंगे बल्कि मंदिर से जुड़े हजारों लोगों की रोजी रोटी की समस्या भी दूर हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें- इस साल भी सावन मेला पर संकट के बादल, बासुकीनाथ मंदिर के पुजारी और दुकानदारों की बढ़ी मुश्किलें

मंदिर के पुजारी छोटू पंडा ने भी कहा कि राज्य सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया में लगभग सभी क्षेत्रों में राहत दी है, अब धार्मिक स्थलों को भी अनलॉक के तहत छूट दी जाए. जिससे लोग मां छिन्नमस्तिका के दर्शन कर सकें और उनकी जिंदगी भी बेहतर हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.