रामगढ़ः प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. 26 सितंबर को कलश स्थापना होगा. 4 अक्टूबर को महानवमी और 5 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. इसको लेकर छिन्मस्तिका मंदिर न्यास समिति की ओर से भव्य तैयारी शुरू कर दी है और परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः रजरप्पा के प्रसिद्ध सिद्धपीठ में गुप्त नवरात्रि की पूजा शुरू, मां छिन्नमस्तिके का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे श्रद्धालु
मंदिर परिसर स्थित सभी हवन कुंड की सफाई की जा रही है. बता दें कि बाहर से आए श्रद्धालुओं की ओर से कलश स्थापना की जाती है और 9 दिनों तक भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं. नवरात्र के अवसर पर देशभर से भक्त पहुंचते हैं. बता दें कि बंगाल से आए 30 कारीगरों की टोली मंदिर को भव्य तरीके से सजाने में जुटे हैं. इस बार मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा, जो देखने लायक होगा.
न्यास समिति के सदस्य बताते हैं कि इस साल मां जगदंबा हाथी पर सवार होकर आ रही है, जो काफी सुख समृद्धि का सूचक है. वहीं मां का प्रस्थान नाव पर है. उन्होंने कहा कि मां छिन्मस्तिका मंदिर में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं और आराधना करते हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसार में श्रद्धालु नौ दिनों के नवरात्र में पाठ करते हैं. इसके साथ ही पाठ करने के बाद मंदिर परिसर के अलग-अलग हवन कुंडों में हवन करते हैं. इसलिए सभी हवन कुंडों की साफ-सफाई और रंग रोगन कराई जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके.
हिंदू पंचांग के अनुसार नवरात्रि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनायी जाती है. इस बार नवरात्रि का पर्व 26 सितंबर सोमवार से शुरू होगा और 5 अक्टूबर बुधवार तक मनाया जाएगा. नौ दिनों तक मां की पूजा उनके अलग अलग रूपों में की जाती है.