ETV Bharat / state

Panchayat Elections in Ramgarh: दुलमी, चितरपुर एवं गोला में प्रथम चरण का मतदान, 219505 मतदाता डालेंगे वोट - पंचायत चुनाव 2022

रामगढ़ में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तैयारी अंतिम चरण में है. इसको लेकर रामगढ़ उपायुक्त की प्रेस वार्ता हुई. 14 मई को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक दुलमी, चितरपुर एवं गोला प्रखंड में चुनाव होना है.

preparation-for-first-phase-voting-of-panchayat-elections-in-ramgarh
रामगढ़ में पंचायत चुनाव
author img

By

Published : May 12, 2022, 8:47 AM IST

Updated : May 12, 2022, 9:21 AM IST

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में प्रथम चरण में 672 पदों पर कुल 21 लाख 9 हजार 505 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 675 मुखिया के लिए 310 पंचायत समिति सदस्य के लिए 175 जिला परिषद सदस्य के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके लिए 328 भवन में 565 मतदान केंद्र, जिसमें 73 अति सवेदनशील हैं.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2022: पहले चरण में 5450 बूथ अतिसंवेदनशील, दोपहर तीन बजे तक ही दे सकेंगे वोट

रामगढ़ में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तैयारी के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कर निर्वाचन के संबंध में जानकारी दी गयी. इस दौरान रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने जानकारी दी कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के तहत 14 मई 2022 को प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक दुलमी, चितरपुर एवं गोला प्रखंड में चुनाव होना है.

जानकारी देतीं रामगढ़ डीसी

इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रथम चरण के मतदान के लिए कुल 328 भवनों में 565 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें दुलमी प्रखंड के 129, चितरपुर प्रखंड के 142 एवं गोला प्रखंड के 294 बूथ शामिल हैं. प्रथम चरण में कुल 219505 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 113830 एवं महिला मतदाताओं की संख्या एक 105675 है. चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए दुलमी प्रखंड के 129 मतदान केंद्रों पर 568, चितरपुर के 142 मतदान केंद्रों पर 624 एवं गोला के 294 मतदान केंद्रों पर 1292 मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.



दुलमी प्रखंड के कुल 129 मतदान केंद्रों में 65 भवन संवेदनशील एवं 16 भवन अति संवेदनशील हैं. चितरपुर प्रखंड में 62 भवन संवेदनशील एवं 6 भवन अति संवेदनशील हैं. वहीं गोला प्रखंड में 76 संवेदनशील एवं 51 भवन अति संवेदनशील हैं. प्रथम चरण के चुनाव के तहत गोला, दुलमी, चितरपुर में कुल 672 पदों पर चुनाव होगा. जिनमें 6 पद जिला परिषद सदस्य, 57 पद पंचायत समिति सदस्य, 44 पद ग्राम पंचायत सदस्य के मुखिया एवं 565 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद पर मतदान कराए जाएंगे.

प्रथम चरण में निर्वाचन शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं भयमुक्त मतदान कराने के लिए दुलमी, चितरपुर एवं गोला में दो-दो कुल 6 जोनल दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जोनल दंडाधिकारी संबंधित जोन के संबद्ध सेक्टर के वरीय प्रभार में रहेंगे. प्रथम चरण के मतदान के लिए कुल 107 सेक्टर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. दुलमी प्रखंड में 20, चितरपुर प्रखंड में 25, गोला प्रखंड में 52 एवं रिजर्व के रूप में 10 सेक्टर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

प्रथम चरण में दुलमी प्रखंड के वार्ड सदस्य के 129 पद के विरुद्ध 50 निर्विरोध निर्वाचित हैं. रिक्त 9 एवं शेष पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 160 है, जिनमें 90 महिला एवं 70 पुरुष हैं. दुलमी पंचायत समिति के 13 पद के विरुद्ध 2 निर्विरोध एवं 45 चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी हैं. दुलमी प्रखंड में 10 मुखिया पद के विरुद्ध 74 अभ्यर्थी है. जिला परिषद पद के लिए 01 पद के लिए 5 अभ्यर्थी मैदान में हैं.


चितरपुर प्रखंड में वार्ड सदस्य के 142 पद के विरुद्ध 75 निर्विरोध निर्वाचित हैं, रिक्त 2 एवं शेष पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 146 है, जिनमें 94 महिला एवं 52 पुरुष है. चितरपुर पंचायत समिति के 14 पद के विरुद्ध 2 निर्विरोध एवं 40 चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी हैं. चितरपुर प्रखंड में 13 मुखिया पद के विरुद्ध 71 अभ्यर्थी हैं. जिला परिषद के 02 पद के लिए चितरपुर में 5 अभ्यर्थी मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें- 14 मई से झारखंड में पंचायत चुनाव, जानिए कितने चरणों में होंगे मतदान


गोला प्रखंड में वार्ड सदस्य के 294 पद के विरुद्ध 128 निर्विरोध निर्वाचित हैं, रिक्त 10 एवं शेष पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 369 है जिनमें 215 महिला एवं 154 पुरुष शामिल हैं. गोला पंचायत समिति सदस्य के 30 पद के विरुद्ध पांच निर्विरोध एवं 88 चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी हैं, कुल 175 अभ्यर्थियों में 98 महिलाएं एवं 77 पुरुष हैं. गोला प्रखंड में 21 मुखिया पद के विरूद्ध 165 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं निर्विरोध एवं रिक्ति शून्य है. कुल 310 अभ्यर्थियों में 183 महिला एवं 127 पुरुष है, जिला परिषद पद के लिए 03 पद के लिए 17 अभ्यर्थी है.


शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता कोषांग के द्वारा 509 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. अब तक धारा 107 के तहत अंतरिम जमा बंध पत्र की संख्या 149 है. निर्वाचन की घोषणा की तिथि को लंबित नन बेलेबल वारंट की संख्या 175 एवं निर्वाचन की घोषणा के बाद नन बेलेबल वारंट के नए मामलों की संख्या 17 है. निर्वाचन की घोषणा से अब तक एनबीडब्ल्यू के तहत एक्सिक्यूटिव की संख्या 17 है. रामगढ़ में कुल शस्त्र अनुज्ञप्ति की संख्या 381 है. वहीं चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर विभिन्न पैमानों के तहत अब तक 84 शस्त्रों को जमा किया गया है. शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 7 चेक पोस्ट बनाए गए हैं.

चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी 97 सेक्टर दंडाधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं कुल 260 वाहनों की व्यवस्था वाहन कोषांग द्वारा की गयी है. पंचायत चुनाव के लिए वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में बनाया गया है. जहां से दिनांक 13 मार्च 2022 को मतदान सामग्री, एवं मतपेटिका का वितरण किया जाएगा.

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में प्रथम चरण में 672 पदों पर कुल 21 लाख 9 हजार 505 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 675 मुखिया के लिए 310 पंचायत समिति सदस्य के लिए 175 जिला परिषद सदस्य के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके लिए 328 भवन में 565 मतदान केंद्र, जिसमें 73 अति सवेदनशील हैं.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2022: पहले चरण में 5450 बूथ अतिसंवेदनशील, दोपहर तीन बजे तक ही दे सकेंगे वोट

रामगढ़ में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तैयारी के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कर निर्वाचन के संबंध में जानकारी दी गयी. इस दौरान रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने जानकारी दी कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के तहत 14 मई 2022 को प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक दुलमी, चितरपुर एवं गोला प्रखंड में चुनाव होना है.

जानकारी देतीं रामगढ़ डीसी

इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रथम चरण के मतदान के लिए कुल 328 भवनों में 565 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें दुलमी प्रखंड के 129, चितरपुर प्रखंड के 142 एवं गोला प्रखंड के 294 बूथ शामिल हैं. प्रथम चरण में कुल 219505 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 113830 एवं महिला मतदाताओं की संख्या एक 105675 है. चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए दुलमी प्रखंड के 129 मतदान केंद्रों पर 568, चितरपुर के 142 मतदान केंद्रों पर 624 एवं गोला के 294 मतदान केंद्रों पर 1292 मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.



दुलमी प्रखंड के कुल 129 मतदान केंद्रों में 65 भवन संवेदनशील एवं 16 भवन अति संवेदनशील हैं. चितरपुर प्रखंड में 62 भवन संवेदनशील एवं 6 भवन अति संवेदनशील हैं. वहीं गोला प्रखंड में 76 संवेदनशील एवं 51 भवन अति संवेदनशील हैं. प्रथम चरण के चुनाव के तहत गोला, दुलमी, चितरपुर में कुल 672 पदों पर चुनाव होगा. जिनमें 6 पद जिला परिषद सदस्य, 57 पद पंचायत समिति सदस्य, 44 पद ग्राम पंचायत सदस्य के मुखिया एवं 565 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद पर मतदान कराए जाएंगे.

प्रथम चरण में निर्वाचन शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं भयमुक्त मतदान कराने के लिए दुलमी, चितरपुर एवं गोला में दो-दो कुल 6 जोनल दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जोनल दंडाधिकारी संबंधित जोन के संबद्ध सेक्टर के वरीय प्रभार में रहेंगे. प्रथम चरण के मतदान के लिए कुल 107 सेक्टर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. दुलमी प्रखंड में 20, चितरपुर प्रखंड में 25, गोला प्रखंड में 52 एवं रिजर्व के रूप में 10 सेक्टर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

प्रथम चरण में दुलमी प्रखंड के वार्ड सदस्य के 129 पद के विरुद्ध 50 निर्विरोध निर्वाचित हैं. रिक्त 9 एवं शेष पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 160 है, जिनमें 90 महिला एवं 70 पुरुष हैं. दुलमी पंचायत समिति के 13 पद के विरुद्ध 2 निर्विरोध एवं 45 चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी हैं. दुलमी प्रखंड में 10 मुखिया पद के विरुद्ध 74 अभ्यर्थी है. जिला परिषद पद के लिए 01 पद के लिए 5 अभ्यर्थी मैदान में हैं.


चितरपुर प्रखंड में वार्ड सदस्य के 142 पद के विरुद्ध 75 निर्विरोध निर्वाचित हैं, रिक्त 2 एवं शेष पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 146 है, जिनमें 94 महिला एवं 52 पुरुष है. चितरपुर पंचायत समिति के 14 पद के विरुद्ध 2 निर्विरोध एवं 40 चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी हैं. चितरपुर प्रखंड में 13 मुखिया पद के विरुद्ध 71 अभ्यर्थी हैं. जिला परिषद के 02 पद के लिए चितरपुर में 5 अभ्यर्थी मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें- 14 मई से झारखंड में पंचायत चुनाव, जानिए कितने चरणों में होंगे मतदान


गोला प्रखंड में वार्ड सदस्य के 294 पद के विरुद्ध 128 निर्विरोध निर्वाचित हैं, रिक्त 10 एवं शेष पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 369 है जिनमें 215 महिला एवं 154 पुरुष शामिल हैं. गोला पंचायत समिति सदस्य के 30 पद के विरुद्ध पांच निर्विरोध एवं 88 चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी हैं, कुल 175 अभ्यर्थियों में 98 महिलाएं एवं 77 पुरुष हैं. गोला प्रखंड में 21 मुखिया पद के विरूद्ध 165 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं निर्विरोध एवं रिक्ति शून्य है. कुल 310 अभ्यर्थियों में 183 महिला एवं 127 पुरुष है, जिला परिषद पद के लिए 03 पद के लिए 17 अभ्यर्थी है.


शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता कोषांग के द्वारा 509 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. अब तक धारा 107 के तहत अंतरिम जमा बंध पत्र की संख्या 149 है. निर्वाचन की घोषणा की तिथि को लंबित नन बेलेबल वारंट की संख्या 175 एवं निर्वाचन की घोषणा के बाद नन बेलेबल वारंट के नए मामलों की संख्या 17 है. निर्वाचन की घोषणा से अब तक एनबीडब्ल्यू के तहत एक्सिक्यूटिव की संख्या 17 है. रामगढ़ में कुल शस्त्र अनुज्ञप्ति की संख्या 381 है. वहीं चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर विभिन्न पैमानों के तहत अब तक 84 शस्त्रों को जमा किया गया है. शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 7 चेक पोस्ट बनाए गए हैं.

चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी 97 सेक्टर दंडाधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं कुल 260 वाहनों की व्यवस्था वाहन कोषांग द्वारा की गयी है. पंचायत चुनाव के लिए वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में बनाया गया है. जहां से दिनांक 13 मार्च 2022 को मतदान सामग्री, एवं मतपेटिका का वितरण किया जाएगा.

Last Updated : May 12, 2022, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.