रामगढ़: पुलिस इन दिनों लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लागू कराने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में भुरकुंडा पुलिस ने भुरकुंडा बाजार के भीड़-भाड़ और कन्जेस्टेड जगहों से सब्जी बाजार को थाना मैदान के पास शिफ्ट करवाया. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर घेरा भी बनाया गया ताकि लोग खुले तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरत के सामान को खरीद सकें इस प्रयास का सभी लोग सराहना कर रहे हैं.
सब्जी मार्केट की जगह बदली गई
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एसपी प्रभात कुमार की पहल पर भुरकुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने भुरकुंडा थाना मैदान में भुरकुंडा डेली सब्जी मार्केट लगवाया है. भुरकुंडा थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने कहा कि जहां पहले सब्जी मार्केट लग रहा था वहां जगह कम थी और लोगों को धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ रहा था. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरा बनाया गया है ताकि लोगों में पर्याप्त दूरी बनी रहे, भुरकुंडा के पास जहां पर डेली सब्जी मार्केट लगाने का निर्णय लिया गया है और आज से वहां सब्जी मार्केट लगना भी शुरू हो गया है. लोग आसानी से सब्जी खरीद सकते हैं और लोगों से दूरी बनाकर रह सकते हैं.
जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें
थाना प्रभारी ने आगे कहा कि हम भी लोगों से अपील करेंगे कि लोग लॉकडाउन के मद्देनजर बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. बाहर निकलने पर सावधानी बरतें. मुंह ढक कर रखें, हाथों को साबुन से बार-बार धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग कम से कम 1 मीटर की बनाकर रखें.