ETV Bharat / state

रामगढ़ में बुलेट प्रूफ गाड़ी जब्त, 15 नामजद सहित सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज - झारखंड न्यूज

रामगढ़ में पुलिस ने समाजसेवी निशि पांडेय के काफिले की गाड़ियों को जब्त कर थाने ले गई थी, साथ ही इस मामले में 15 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मामला भी दर्ज हुआ था. पुलिस ने बताया समाजसेवी निशि पांडे के काफिले के साथ आपराधिक तत्व के लोग घूमते है और उनके काफिले में काफी आर्म्स हथियार भी रहता है

बुलेट प्रूफ गाड़ी जप्त
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 9:48 AM IST

रामगढ़: जिले के मृतक कुख्यात अपराधी किशोर पांडे की पत्नी समाजसेवी निशि पांडेय के काफिले की गाड़ियों को पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई की. इस मामले में 15 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. काफिले की एक बुलेट प्रूफ गाड़ी को लेकर पुलिस हरकत में आई थी, साथ ही काफिले से एक वॉन्टेड अपराधी भी गिरफ्तार हुआ था. इस मामले में पुलिस 3 गाड़ियों को जब्त कर जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने बताया कि समाजसेवी निशि पांडे के काफिले के साथ आपराधिक तत्व के लोग घूमते हैं और उनके काफिले में काफी हथियार भी रहता है. उन्होंने बताया कि पतरातू में जितने भी कंस्ट्रक्शन के काम चल रहे हैं उसमे ये बाधा पहुंचाते हैं. पुलिस ने जांच के दौरान उनके काफिले से एक वांछित अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद जांच के लिए निशि पांडे को गाड़ी सहित थाना लाया गया था. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में निशी पांडे के समर्थक आए और उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करने को लेकर पुलिस के विरुद्ध हंगामा करने लगे.

क्या थी घटना
निशि पांडे रविवार की शाम बरकाकाना तेलियातु से प्रोग्राम कर अपने काफिले से लौट रही थी. उसी क्रम में पुलिस बीच सड़क पर उनके काफिले की सर्च करने लगी और गाड़ियों को भुरकुंडा थाना ले आयी. जब निशि पांडे को थाना लाया गया तो उनके समर्थकों का हुजूम थाने पहुंच कर हंगामा करने लगे. इस वजह से पुलिस के आला अधिकारी भी वहां पहुंचे और काफी दबाव के बाद निशी पांडे अपने समर्थकों के साथ करीब 4 घंटे बाद दूसरी गाड़ी में बैठ वहां से गई थी.

पुलिस ने अब तक पूरे मामले में क्या किया
पुलिस ने निशि पांडे सहित उनके 15 समर्थकों पर नामजद प्राथमिकी और 100 अज्ञात लोगों पर सरकारी काम मे बाधा डालने का मामला भुरकुंडा थाना में दर्ज किया है, साथ ही काफिले में चलने वाली एक बुलेट प्रूफ गाड़ी है जो कुख्यात अपराधी विकास तिवारी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जबकि दुसरा एक गाड़ी वीरेंद्र सिंह के नाम पर है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि सभी गाड़ियों के अंतिम चार अक्षर 9300 हैं. पुलिस एमभीआई रिपोर्ट की इंतजार कर रही है, ताकि उस पर भी कार्रवाई की जा सके.

रामगढ़: जिले के मृतक कुख्यात अपराधी किशोर पांडे की पत्नी समाजसेवी निशि पांडेय के काफिले की गाड़ियों को पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई की. इस मामले में 15 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. काफिले की एक बुलेट प्रूफ गाड़ी को लेकर पुलिस हरकत में आई थी, साथ ही काफिले से एक वॉन्टेड अपराधी भी गिरफ्तार हुआ था. इस मामले में पुलिस 3 गाड़ियों को जब्त कर जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने बताया कि समाजसेवी निशि पांडे के काफिले के साथ आपराधिक तत्व के लोग घूमते हैं और उनके काफिले में काफी हथियार भी रहता है. उन्होंने बताया कि पतरातू में जितने भी कंस्ट्रक्शन के काम चल रहे हैं उसमे ये बाधा पहुंचाते हैं. पुलिस ने जांच के दौरान उनके काफिले से एक वांछित अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद जांच के लिए निशि पांडे को गाड़ी सहित थाना लाया गया था. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में निशी पांडे के समर्थक आए और उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करने को लेकर पुलिस के विरुद्ध हंगामा करने लगे.

क्या थी घटना
निशि पांडे रविवार की शाम बरकाकाना तेलियातु से प्रोग्राम कर अपने काफिले से लौट रही थी. उसी क्रम में पुलिस बीच सड़क पर उनके काफिले की सर्च करने लगी और गाड़ियों को भुरकुंडा थाना ले आयी. जब निशि पांडे को थाना लाया गया तो उनके समर्थकों का हुजूम थाने पहुंच कर हंगामा करने लगे. इस वजह से पुलिस के आला अधिकारी भी वहां पहुंचे और काफी दबाव के बाद निशी पांडे अपने समर्थकों के साथ करीब 4 घंटे बाद दूसरी गाड़ी में बैठ वहां से गई थी.

पुलिस ने अब तक पूरे मामले में क्या किया
पुलिस ने निशि पांडे सहित उनके 15 समर्थकों पर नामजद प्राथमिकी और 100 अज्ञात लोगों पर सरकारी काम मे बाधा डालने का मामला भुरकुंडा थाना में दर्ज किया है, साथ ही काफिले में चलने वाली एक बुलेट प्रूफ गाड़ी है जो कुख्यात अपराधी विकास तिवारी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जबकि दुसरा एक गाड़ी वीरेंद्र सिंह के नाम पर है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि सभी गाड़ियों के अंतिम चार अक्षर 9300 हैं. पुलिस एमभीआई रिपोर्ट की इंतजार कर रही है, ताकि उस पर भी कार्रवाई की जा सके.

Intro:- बुलेट प्रूफ गाड़ी को लेकर पुलिस की तफ्तीश जारी।



- रामगढ में मृतक कुख्यात अपराधी किशोर पांडेय की पत्नी समाजसेवी निशि पांडेय के काफिले की  गाड़ियों को पुलिस की  जप्ती मामले में हुई बड़ी कार्यवाही 15 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर हुआ मामला दर्ज । काफिले की एक  स्कार्पियो गाड़ी बुलेट प्रूफ  को  लेकर पुलिस आई थी हरकत में  , काफिले से एक वांछित अपराधी भी हुआ था गिरिफ्तार ।   पुलिस ने 3 गाड़ियों को जप्त कर कर रही है जाच।Body:

पुलिस की माने तो मृतक किशोर पांडे की पत्नी समाजसेवी निशि पांडे के काफिले के साथ आपराधिक तत्व के लोग घूमते है और इनके  काफिले में काफी आर्म्स  हथियार भी रहता है और साथ ही  साथ पतरातू में जितने भी कंस्ट्रक्शन की काम हो रहे उनको ये लोग धमकाने का भी काम करते है , इनके काफिले से एक वांछित अपराधी को भी गिरिफ्तार किया गया था । जिसके बाद जांच के लिये भुरकुंडा थाना गाड़ी सहित निशी पांडे को लाया गया था वहां सैकड़ों की संख्या में निशी पांडे के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करने को लेकर समर्थकों ने भुरकुंडा थाना में पुलिस के विरुद्ध काफी हो हंगामा किया था



क्या थी घटना
------------------
निशि पांडे रविवार को शाम बरकाकाना तेलियातु से प्रोग्राम कर अपने काफिले से लौट रही थी उसी बीच पुलिस ने बीच सड़क पर उनके काफिले की सर्च करने लगी और गाडियो को भुरकुंडा थाना ले आयी । निशि पांडे जब थाना आई तो उनके समर्थकों का हुजूम थाने पहुंच कर खूब हो हल्ला करने लगे स्थिति को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी थाने में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था काफी दबाव के बाद निशी पांडे अपने समर्थकों के साथ करीब 4 घंटे बाद दूसरी गाड़ी में बैठ वहां से गई थी



पुलिस ने अब तक पूरे मामले में क्या किया
------------------------------------------------------

पुलिस ने निशि पांडे सहित उनके 15 समर्थक पर नामजद प्राथमिकी और 100 अज्ञात लोगो पर सरकारी काम मे बाधा डालने का मामला भुरकुंडा थाना में दर्ज किया है साथ ही  काफिला में चलने वाली एक स्कार्पियो गाड़ी जिसका no JH01DD 9300है जो कि बुलेट प्रूफ गाड़ी है और एक गाड़ी कुख्यात अपराधी विकास तिवारी के नाम पर रजिस्टर्ड है जबकि एक गाड़ी वीरेंद्र सिंह के नाम पर है लेकिन सबसे आश्चर्य वाली बात है कि सभी गाड़ियों के अंतिम चार अक्षर 9300 हैं अब पुलिस एमभीआई रिपोर्ट की इन्तेजार कर रही है ताकि उस पर भी कार्यवाही की जा सके। 


  - ऐसे में सवाल उठता है , अगर सत्यापन में बुलेट प्रूफ गाड़ी निकलती है तो क्या सरकार के बिना अनुमति के कोई भी बुलेट प्रूफ गाड़ियों की इस्तेमाल कर सकता है , चूंकि ये गाड़ी का इस्तेमाल बहुत पहले से इनके काफिला में  होता आ रहा है।

पुलिस की इस कार्यवाही पर समाजसेवी निशि पांडे के अनुसार  हम इलेक्शन में आ रहे है और सब पर भारी पड़ रहे है इसलिये विपक्ष ये सब करवा रही है , हमलोग प्रोग्राम करके आ रहे थे कि बीच रोड में पुलिस एकदम हाइजेक करके तलाशी लेने लगी और गाड़ी को थाना ले आई  ।



क्या लिखा गया है पुलिस द्वारा एमवीआई को लिखे पत्र में
------------------------------------------------------------------------
पुलिस ने परिवहन पदाधिकारी रामगढ को पत्र लिखा है ।इनमें से एक स्कार्पियो गाड़ी के बुलेट प्रूफ होने के संदेह में जांच शुरू की गई थी। प्रारंभिक जांच में भुरकुंडा पुलिस ने पाया कि बुलेट प्रूफ स्कार्पियो जेएच01डीडी/9300 रांची के ज्योति कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। रजिस्ट्रेशन तिथि 12 अक्टूबर 2018 है। इस वाहन को लेकर भुरकुंडा पुलिस ने जिला परिवहन विभाग से चार बिन्दुओ पर जाकारी मांगी है।
इसमें पहला यह गाड़ी किसके नाम से रजिस्टर्ड है?
दूसरा यह गाड़ी बुलेट प्रूफ है या नहीं ?
तीसरा स्कार्पियो को बुलेट प्रूफ के रूप में परिवर्तित करने को लेकर अनुमति ली गई है या नहीं ?तथा
चौथा कौन-कौन ऐसी बुलेट प्रूफ गाड़ियों को इस्तेमाल कर सकते हैं?

पुलिस दो अन्य गाड़ियों का भी जांच कर रही है। इसमें एक पजेरो गाड़ी जेएच05एआर/9300 जो पूर्वी सिंहभूम जिले से वीरेंद्र सिंह के नाम से निबंधित है।
इस गाड़ी की निबंधन तिथि 24 नवंबर 2012 है। इसी तरह एक अन्य स्कार्पियो गाड़ी जेएच01बीजे/9300 विकास नाथ तिवारी के नाम से निबंधित है।


रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार गाड़ी की जांच की जा रही है पुलिस द्वारा पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है

बाइट 1- प्रभात कुमार (एसपी रामगढ)

वही पूरे मामले में निशी पांडे ने कहा कि हम विधानसभा इलेक्शन में आ रहे है और सब पर भारी पड़ रहे है इसलिये राजनीति साजिश के तहत इस तरह की कार्रवाई की जा रही है

बाइट 2- निशि पांडे (समाजसेवी)


निशी पांडे के काफिले में आपराधिक तत्व के लोग घूमते है काफिला में काफी मात्रा में आर्म्स भी रहने की सूचना मिली है साथ ही पतरातू में जितने भी कंस्ट्रक्शन हो रही उन्हें ये लोग धमकाने का काम करते है काफिले से एक वांछित अपराधी गिरिफ्तार हुआ था

बाइट 3-प्रकाशचंद्र महतो (एसडीपीओ पतरातू) Conclusion:



सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि बुलेट प्रूफ वाहन रामगढ़ जिले में पिछले 8 महीनों से इस्तेमाल हो रहा है जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी लेकिन नए एसपी प्रभात कुमार की कार्रवाई के बाद कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं हालांकि भुरकुंडा पुलिस द्वारा एमवीआई को गाड़ी की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इसी तरह रांची जिले में निबंधित बुलेट प्रूफ गाड़ी जेएच01डीडी/9300 के संबंध में रांची डीटीओ से रिपोर्ट मांगी गई है। चूंकि यह वाहन रांची जिले में निबंधित है इसलिए रांची परिवहन विभाग ही रिपोर्ट दे पाएगा कि इस स्कार्पियो वाहन को बुलेट प्रूफ वाहन के रूप में परिवर्तित करने को लेकर अनुमति ली गई थी या नहीं।रामगढ़ डीटीओ के निर्देश के बाद एमवीआई ने संबंधित स्कार्पियो की जांच की, इसमें प्रथम दृष्टया उस वाहन को बुलेट प्रूफ पाया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.