ETV Bharat / state

रामगढ़ में धड़ल्ले से चल रहा था नकली किताब का कारोबार, पुलिस ने की छापेमारी, दो दुकानदार गिरफ्तार

रामगढ़ में नकली किताब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. शहर के बड़े-बड़े दुकानों में भी नकली किताबें बेची जा रही हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लाख रुपए के किताब जब्त किए हैं. Police raided Ramgarh and recovered fake books

Police raided Ramgarh and recovered fake books
Police raided Ramgarh and recovered fake books
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 12:25 PM IST

प्रकाशन कंपनी के लीगल प्रतिनिधि संजीव कुमार राघव

रामगढ़ः जिले में किताब दुकान में छापेमारी की गई. पुलिस ने शहर के दो किताब दुकान में छापेमारी हुई है . इस दौरान लगभग दो लाख रुपए के तीन सौ नकली किताब बरामद किए गए. पुलिस ने सभी किताब जब्त कर लिए हैं. मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ेंः शहरी क्षेत्र में चल रहा था नकली कीटनाशक खरीद-बिक्री का काम, पुलिसिया छापेमारी में हुआ खुलासा

क्या है मामलाः दरअसल कई प्रकाशन के नकली किताब रामगढ़ के दुकानों में बेचे जा रहे थे. लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. प्रकाशन कंपनी के लीगल प्रतिनिधि संजीव कुमार राघव ने बताया कि एस चांद, वर्मा प्रेस और मेग्रोहिल प्रेस कंपनी को शिकायत मिली थी कि रामगढ़ में उनके प्रकाशन की नकली किताबें बेची जा रही हैं.

शिकायत पर कार्रवाईः इसी शिकायत पर लोहार टोला के ज्ञान भारती और शिशु ज्ञान केंद्र पुस्तक विक्रेता दुकान में रामगढ़ पुलिस के सहयोग से जांच की गई. जिसमें पता चला कि शिशु ज्ञान केंद्र और ज्ञान भारती में हुबहू नाम बेंडिग और कवर का इस्तेमाल कर पब्लिकेशन को लाखों का चूना लगाया जा रहा था, दुकानदार अधिक मुनाफा के लिए नकली किताबें बेचते हैं और इस क्षेत्र में भी इस कारोबार को बखूबी अंजाम दिया जा रहा था.

हिरासत में दुकान संचालकः पूछताछ में दुकान के संचालक के द्वारा बताया गया कि उनके यहां कोलकाता, पटना, जमशेदपुर व धनबाद से किताबें मंगाई जाती हैं. इनके दुकान से नकली किताबें बरामद की गई हैं. साथ ही दुकान के संचालक पंचम और प्रभाकर को पूछताछ के लिए रामगढ़ पुलिस थाना लाई है. इन दोनों दुकानदारों से पुलिस की पूछताछ चल रही है. थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो ने बताया कि संबंधित प्रकाशन के लीगल अधिवक्ता ने शिकायत दर्ज कराई है. जांच कर वे लोग पाइरेटेड होने का सबूत दे रहे हैं पूरे मामले में नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

प्रकाशन कंपनी के लीगल प्रतिनिधि संजीव कुमार राघव

रामगढ़ः जिले में किताब दुकान में छापेमारी की गई. पुलिस ने शहर के दो किताब दुकान में छापेमारी हुई है . इस दौरान लगभग दो लाख रुपए के तीन सौ नकली किताब बरामद किए गए. पुलिस ने सभी किताब जब्त कर लिए हैं. मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ेंः शहरी क्षेत्र में चल रहा था नकली कीटनाशक खरीद-बिक्री का काम, पुलिसिया छापेमारी में हुआ खुलासा

क्या है मामलाः दरअसल कई प्रकाशन के नकली किताब रामगढ़ के दुकानों में बेचे जा रहे थे. लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. प्रकाशन कंपनी के लीगल प्रतिनिधि संजीव कुमार राघव ने बताया कि एस चांद, वर्मा प्रेस और मेग्रोहिल प्रेस कंपनी को शिकायत मिली थी कि रामगढ़ में उनके प्रकाशन की नकली किताबें बेची जा रही हैं.

शिकायत पर कार्रवाईः इसी शिकायत पर लोहार टोला के ज्ञान भारती और शिशु ज्ञान केंद्र पुस्तक विक्रेता दुकान में रामगढ़ पुलिस के सहयोग से जांच की गई. जिसमें पता चला कि शिशु ज्ञान केंद्र और ज्ञान भारती में हुबहू नाम बेंडिग और कवर का इस्तेमाल कर पब्लिकेशन को लाखों का चूना लगाया जा रहा था, दुकानदार अधिक मुनाफा के लिए नकली किताबें बेचते हैं और इस क्षेत्र में भी इस कारोबार को बखूबी अंजाम दिया जा रहा था.

हिरासत में दुकान संचालकः पूछताछ में दुकान के संचालक के द्वारा बताया गया कि उनके यहां कोलकाता, पटना, जमशेदपुर व धनबाद से किताबें मंगाई जाती हैं. इनके दुकान से नकली किताबें बरामद की गई हैं. साथ ही दुकान के संचालक पंचम और प्रभाकर को पूछताछ के लिए रामगढ़ पुलिस थाना लाई है. इन दोनों दुकानदारों से पुलिस की पूछताछ चल रही है. थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो ने बताया कि संबंधित प्रकाशन के लीगल अधिवक्ता ने शिकायत दर्ज कराई है. जांच कर वे लोग पाइरेटेड होने का सबूत दे रहे हैं पूरे मामले में नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Nov 2, 2023, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.