ETV Bharat / state

45 नव प्रशिक्षु दारोगा ने रामगढ़ जिले में दिया योगदान, एसपी ने सिखाए गुर - नव प्रशिक्षु दारोगा

रामगढ़ में पुलिस सभा का आयोजन किया गया. रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान पुलिस केंद्र के रामगढ़ में पुलिस सभा के दौरान नव प्रशिक्षु दारोगा को पुलिसिंग के उपयोग के बारे में जानकारी दी. एसपी ने कई गुर सिखाएं.

पुलिस सभा के दौरान नव प्रशिक्षु दारोगा
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 9:54 AM IST

रामगढ़: 2018 बैच के 45 नव प्रशिक्षु दारोगा व्यवहारिक परीक्षण और पुलिसिंग के गुर सीखेंगे. सभी 45 दारोगा ने रामगढ़ जिले में योगदान दे दिया है. रामगढ़ पुलिस केंद्र में पुलिस सभा के दौरान रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने पुलिसिंग की बारीकियों के बारे में इन्हें जानकारी दी.

पुलिस सभा का आयोजन

पुलिस सभा का आयोजन
रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान पुलिस केंद्र के रामगढ़ में पुलिस सभा के दौरान नव प्रशिक्षु दारोगा को पुलिसिंग के उपयोग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब खाकी पहनते हैं तो पूरे पुलिस महकमे की साख जुड़ी होती है. एसपी ने नव प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को पुलिसिंग के दौरान आम लोगों से उनका व्यवहार कैसा हो, बेहतर पुलिस कर्मी बनने के लिए आम लोगों में पहचान और पकड़ जरूरी है. ये सारी बातें बताई.

ये भी पढ़ें- रामगढ़ थाना प्रभारी पर असंसदीय भाषा प्रयोग करने का आरोप, भाजपा नेताओं ने थाने में दिया धरना

'जो वह सीखेंगे वह पूरे जीवन में काम आएगा'
एसपी ने बताया कि जो वह सीखेंगे वह पूरे जीवन में काम आएगा. उनके कलम पर पकड़ जितनी मजबूत होगी उतना ही काम बेहतर कर पाएंगे. थानों में विभिन्न पंजियों को गंभीरता से समझें और उनका अध्ययन करें. अगर कोई पंजी अधूरा है तो उसे पूरा करें. उन्होंने कहा कि अनुसंधान, विधि व्यवस्था और कानून के बारे में अच्छी तरह समझें. निष्ठा से कार्य करने पर आगे सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे.

रामगढ़: 2018 बैच के 45 नव प्रशिक्षु दारोगा व्यवहारिक परीक्षण और पुलिसिंग के गुर सीखेंगे. सभी 45 दारोगा ने रामगढ़ जिले में योगदान दे दिया है. रामगढ़ पुलिस केंद्र में पुलिस सभा के दौरान रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने पुलिसिंग की बारीकियों के बारे में इन्हें जानकारी दी.

पुलिस सभा का आयोजन

पुलिस सभा का आयोजन
रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान पुलिस केंद्र के रामगढ़ में पुलिस सभा के दौरान नव प्रशिक्षु दारोगा को पुलिसिंग के उपयोग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब खाकी पहनते हैं तो पूरे पुलिस महकमे की साख जुड़ी होती है. एसपी ने नव प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को पुलिसिंग के दौरान आम लोगों से उनका व्यवहार कैसा हो, बेहतर पुलिस कर्मी बनने के लिए आम लोगों में पहचान और पकड़ जरूरी है. ये सारी बातें बताई.

ये भी पढ़ें- रामगढ़ थाना प्रभारी पर असंसदीय भाषा प्रयोग करने का आरोप, भाजपा नेताओं ने थाने में दिया धरना

'जो वह सीखेंगे वह पूरे जीवन में काम आएगा'
एसपी ने बताया कि जो वह सीखेंगे वह पूरे जीवन में काम आएगा. उनके कलम पर पकड़ जितनी मजबूत होगी उतना ही काम बेहतर कर पाएंगे. थानों में विभिन्न पंजियों को गंभीरता से समझें और उनका अध्ययन करें. अगर कोई पंजी अधूरा है तो उसे पूरा करें. उन्होंने कहा कि अनुसंधान, विधि व्यवस्था और कानून के बारे में अच्छी तरह समझें. निष्ठा से कार्य करने पर आगे सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे.

Intro:2018 बैच के 45 नव प्रशिक्षु दरोगा व्यवहारिक परीक्षण व पुलिसिंग के गुर सीखेंगे । सभी 45 दरोगा ने रामगढ़ जिले में योगदान दे दिया है रामगढ़ पुलिस केंद्र में पुलिस सभा के दौरान रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने पुलिसिंग की बारीकियों के बारे में इन सबों को जानकारी दी ।


Body:रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान पुलिस केंद्र के रामगढ़ में पुलिस सभा के दौरान नव प्रशिक्षु दरोगा को पुलिसिंग के उपयोग के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जब खाकी पहनते हैं तो पूरे पुलिस महकमे का साख जुड़ी होती है । पुलिस अधीक्षक ने नव प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को पुलिसिंग के दौरान आम लोगों से उनका व्यवहार कैसा हो। बेहतर पुलिस कर्मी बनने के लिए आम लोगों में पहचान व पकड़ जरूरी है ।

इन्हीं सब प्रशिक्षण के लिए उन सब की पदस्थापना रामगढ़ जिले के विभिन्न थानों में की जाएगी । एसपी ने सभी को कहा कि वे सीखने आए हैं और शिक्षा जूनियर व सीनियर किसी से भी ली जा सकती है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो वह सीखेंगे वह पूरे जीवन में काम आएगा उनके कलम पर पकड़ जितनी मजबूत होगी उतना ही काम बेहतर कर पाएंगे। थानों में विभिन्न पंजियों के गंभीरता से समझे और उनका अध्ययन करने की बात कही ।अगर कोई पंजी अधूरा है तो उसे पूरा करें । पुलिसिंग में इन पंजीओ का काफी महत्व है अनुसंधान , विधि व्यवस्था ,और कानून के बारे में भी उन्हें बताया गया । निष्ठा से कार्य करने पर वे आगे सफलता की सीढ़ी चलेंगे । दरोगा को थाने के सिरिता, स्टेशन डायरी, केस डायरी ,गुंडा रजिस्टर, प्राथमिकी ,क्राईम इंडेक्स, फोल्डर चार्ट शीट ,आगत निर्गत पंजि सहित कागजी कार्रवाई का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही साथ लॉ ऑर्डर और क्राइम कंट्रोल की भी जानकारी उनको दी जाएगी ।

बाइट प्रभात कुमार पुलिस अधीक्षक रामगढ़





Conclusion:आधुनिक प्रशिक्षण से लैस यह दरोगा है इनकी पोस्टिंग से बेहतर पुलिसिंग की संभावना जताई जा रही है जहां एक और थानों में पुलिस अधिकारियों की कमी थी इससे थानों को निजात मिला है वहीं पर्याप्त आधुनिक प्रशिक्षित दरोगा के पोस्टिंग से पुलिस को भी बल मिलने की उम्मीद है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.