रामगढ़: उत्पाद विभाग की लापरवाही के कारण झारखंड प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री चरम पर है. इसी के तहत डीजीपी एमवी राव की तरफ से 3-4 दिन पूर्व झारखंड प्रदेश के थाना प्रभारियों को कड़ी चेतावनी दी गई, जिसमें कहा गया कि प्रदेश के जिस थाना क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार होने की सूचना मिलेगी, उस क्षेत्र के थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
शराब के अवैध कारोबार पर सख्त डीजीपी एमवी राव
डीजीपी एमवी राव की तरफ से निकाले गए आदेश के बाद रामगढ़ एसपी ने भी सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अवैध रूप से देशी, विदेशी, अवैध महुआ और जावा शराब की सूचना उनके थाना क्षेत्रों में मिलेगी, तब प्रभारी पर कारवाई की जायेगी.
शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई शुरू
इस आदेश के बाद रामगढ़ जिले के 12 थाना क्षेत्रों में रामगढ़ जिला पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है. पुलिस की कार्रवाई लगातार दिख रही है, इस बात से यह स्पष्ट है कि अवैध शराब बेचे जाने की जानकारी उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग को थी. सूत्रों के अनुसार कारोबार वर्षों से फल-फूल रहा था, जिसे बंद कराने की जहमत कोई नहीं उठा रहा था, न ही पुलिस और न ही उत्पाद विभाग की टीम.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़: संडे ड्यूटी कटौती के विरोध में सीसीएल कर्मियों ने किया हड़ताल, करोड़ों का नुकसान
परचून की दुकान में विदेशी शराब
हालांकि डीजीपी के आदेश के बाद भी अवैध रूप से लाइन होटल ग्रामीण क्षेत्रों में परचून की दुकान में बेचे जाने वाले विदेशी शराब पर अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस ने अवैध देसी महुआ और जावा शराब बनाने के कारोबारियों पर थोड़ी बहुत कार्रवाई जरूर नजर आ रही है, बावजूद इसके अभी भी बड़े पैमाने पर देसी, विदेशी शराब बेचे जा रहे हैं.
अवैध महुआ और जावा शराब के अड्डे पर छापेमारी
पुलिस ने जिले के थाना क्षेत्रों में अवैध महुआ और जावा शराब के अड्डों पर छापेमारी कर सैकड़ों लीटर अवैध महुआ और जावा शराब नष्ट किया है. अवैध महुआ और जावा शराब बनाने वाले सामग्रियों को भी भारी मात्रा में जप्त किया है. अवैध महुआ और जावा शराब बनाने वाले दो कारोबारियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही है. वहीं 3 दिनों की कार्रवाई में अब तक अवैध रूप से बेचे जाने वाले विदेशी शराब को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने पर कई सवाल खड़े हो रहो है.