रामगढ़: जिले के पतरातू क्षेत्र में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक की गठित टीम ने दो अपराधियों को एक देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल के साथ धर दबोचा है. जानकारी के मुताबिक पतरातू थाना क्षेत्र में अपराधियों की ओर से रंगदारी को लेकर की जा रही बमबाजी और गोलीबारी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही थी. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने पतरातू एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
ये भी पढ़ें-कोडरमा: बहेरवाटांड जंगल से 1 नरकंकाल बरामद, 17 जनवरी से लापता शख्स दीपक के रूप में हुई शिनाख्त
गिरोह में 5 सदस्य
टीम ने पुलिस अधीक्षक की गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए हरिहरपुर रोड के पास दो अपराधियों को पल्सर मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा. जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और मोबाइल मौजूद था. इन लोगों ने अपने बयान में कहा कि यह लोग पहले नक्सली संगठनों के गिरोह में रहकर काम किया करते थे और रामगढ़ जिले में सक्रिय अमन साहू गिरोह के लिए भी काम करते थे लेकिन वर्तमान में यह लोग 5 लोगों की एक टीम बनाकर गिरोह का नाम लेकर लोगों को डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं ताकि उन लोगों के नाम पर इन लोगों को लेवी भी मिल सके.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 9वें दिन क्या कुछ हुआ, जानिए मुख्य बातें
दो की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस पूरे मामले का उद्भेदन हो गया है. सभी पांचों की शिनाख्त कर ली गई है जिसमें से दो को गिरफ्तार किया गया है. बाकी तीनों लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही उन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. किसी भी हाल में आपराधिक गिरोह को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ सालों में अपराधियों में पुलिस का खौफ बना हुआ है और आगे भी बना रहेगा. किसी भी कीमत पर अपराधिक घटनाओं में वृद्धि नहीं होने दी जाएगी.
दोनों गिरफ्तार अपराधी निरंजन मुंडा उर्फ अनु और अजय कुमार यादव उर्फ छोटू दोनों पतरातू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. अजय कुमार का पतरातू थाने में पूर्व से तीन कांड अंकित है. पूर्व में भी कई कांडों में वह जेल जा चुका है और नक्सली संगठनों के साथ-साथ आपराधिक संगठनों से भी इन लोगों का लगाव रहा है.