रामगढ़: जिला के मांडू थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लदा डंपर को जब्त किया है. इस मामले में डंपर मालिक और चालक को गिरफ्तार भी किया है.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ में तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत, तीन घायल, केबिन में फंसा ड्राइवर
अवैध कोयला कारोबारी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध कोयले के ऊपर ईंट बिछाकर कोयले की तस्करी को अंजाम दे रहे थे. जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया और अवैध कोयला कारोबारी को धर-दबोचा. पुलिस ने कोयला तस्कर मोहरलाल महतो चालक छोटे लाल को गिरफ्तार किया है.
4 महीनों से चल रहा था कोयले की तस्करी
गिरफ्तारी के बाद यह पता चला है कि पिछले 4 महीनों से लगातार यह लोग इसी तरह कोयले की अवैध तस्करी कर रहे थे. जिसकी जानकारी वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को थी, पर वेस्ट बोकारो पुलिस आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की. इसी तरह अवैध कारोबार के कारण चाल धंसने से वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत भी हो गई थी. इसके बावजूद वेस्ट बोकारो ओपी थाना क्षेत्र में अवैध कोयले की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है.