रामगढ: जिला पुलिस की ओर से एक पहल की गई है. पुलिस ने पतरातू में पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बाजार टाड़ में एसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. पुलिस की यह पहल लोगों की सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी. जानकारी के अनुसार पतरातू क्षेत्र आने वाले दिनों में औद्योगिक हब बनने वाला है यहां पर नए-नए रोजगार के संसाधन उपलब्ध होंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ें-रांचीः ऑड्रे हाउस में 21 से 23 फरवरी तक युवा सदन का आयोजन, पहले दिन चला मॉक सेशन
इसके तहत पुलिस और पब्लिक मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे और अपराधियों में खौफ पैदा करेंगे. वहीं, पुलिस भी जनता के साथ अच्छे तरीके से व्यवहार करेगी, किसी के भी साथ दुर्व्यवहार न हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाज के प्रबुद्ध लोग सहित आमजन शामिल हुए. मौके पर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि 'पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम' आम लोग और पुलिस के बीच दूरी कम करने का एक प्रयास है. उन्होंने बताया कि लोग बिना झिझक पुलिस के सामने अपनी फरियाद रख सकें इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इससे लोगों को न्याय मिलने में आसानी होगी साथ ही इससे लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा.
एसपी ने लोगों से कहा कि कहीं भी किसी आपराधिक घटना के बारे में और किसी गलत काम करने वालों के बारे में पता चले तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें. उन्होंने लोगों से कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की अपील भी की.