रामगढ़: नगर परिषद कार्यालय से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर एनएच-23 स्थित महतो पेट्रोल पंप के सामने कब्रिस्तान की बाउंड्री के अंदर मिनी जलमीनार का निर्माण करा दिया गया है. लगभग 6 लाख की लागत से बने इस जलमीनार को लेकर लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें: नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को विधायक की फटकार, लूट की योजना बनाने का आरोप
स्थल चयन को लेकर उठ रहे सवाल: स्थल चयन को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जलमीनार का निर्माण ऐसी जगह पर कराया गया है, जहां आसानी से पहुंचा नहीं जा सकता है. कब्रिस्तान की बाउंड्री के अंदर मिनी जलमीनार का निर्माण होने लोगों को परेशानी हो रही है. कहा अगर बाउंड्री के बाहर जलमीनार होता तो उन्हें परेशानी नहीं होती. गौरतलब है कि रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में कुल 32 वार्ड हैं. शहर में 132 मिनी जलमीनार का निर्माण कराया गया है.
तत्कालीन उपाध्यक्ष ने क्या कहा: तत्कालीन उपाध्यक्ष मनोज महतो ने बताया कि जलमीनार कब्रिस्तान के सामने लगाया जाना था. उन्होंने कहा कि निर्माण के समय में जगह चुनाव को लेकर समस्या हुई. जलमीनार का निर्माण किया गया तो बोरिंग को दूसरे कोने में और मिनी जलमीनार को उसके ठीक विपरीत कब्रिस्तान की बाउंड्री के अंदर दूसरे कोने में बनाया है. जिसका इस्तेमाल उस क्षेत्र के रहने वाले आसपास के लोग नहीं कर पा रहे हैं.
नए कार्यपालक पदाधिकारी ने क्या कहा: नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी पानी सप्लाई की योजना चालू नहीं हुई है, इसलिए पानी की समस्या को दूर करने के लिए वर्तमान में 122 मिनी जलमीनार का निर्माण कराया गया है. इससे पूर्व भी कई जलमीनार बनाए गए हैं, ताकि नगर परिषद क्षेत्र में रहने वालों को पानी की समस्या नहीं हो. स्थल चयन को लेकर उन्होंने कहा कि यह पूर्व की योजना है और बोर्ड में परित योजना है. बताया कि स्थल चयन के बारे में अभी उन्हें जानकारी नहीं है. पूरे मामले की जांच करने की बात कही.