ETV Bharat / state

रामगढ़ः जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पी रहे हैं पानी, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - रामगढ़ में पानी का खतरनाक श्रोत

रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड स्थित बनवार गांव में कोयला खनन करने के दौरान पानी का जल स्तर नीचे चला गया है. इस वजह से ग्रामीणों को खदान से सटी जमीन में छोटा सा गड्ढा बना कर पानी निकालना पड़ता है. यह सिलसिला महीनों से चला आ रहा है जो कि काफी खतरनाक है और जानलेवा साबित हो सकता है.

villagers taking water from dangerous place in ramgarh, रामगढ़ में जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पी रहे हैं पानी
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 6:38 PM IST

रामगढ़: सरकार लाख दावा करे फिर भी झारखंड के ग्रामीण इलाकों में लोग दो बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. इनकी हालत देख सरकार की घरों तक नल की पानी पहुंचाने की योजना सहित डीएमएफटी मद से खर्च हो रही राशि भी सवालों के घेरे में नजर आती है. रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के बनवार गांव में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला, जहां ग्रामीण आज भी जान जोखिम में डाल कर रोजाना पानी लेने के लिए मौत के मुंह में जाते हैं.

देखें पूरी खबर

खतरनाक जगह से निकालते हैं पानी

इनकी एक चूक इन्हें 100 फिट से भी नीचे गहरे कोयले की खदान में गिरा सकता है. पर क्या करें जीने के लिए दो बूंद चाहिए और दो बूंद के लिए यहां रिस्क उठाना पड़ता है. रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड स्थित बनवार गांव में कोयला खनन करने के दौरान पानी का जल स्तर नीचे चला गया है. इस कारण ग्रामीणों को पीने की पानी जुगाड़ करने में रोजाना मौत के साथ आंख-मिचौली खेलना पड़ता है. पानी लाने के दौरान जरा सी भी चूक हुई तो मौत निश्चित है. ग्रामीण खदान से सटे जमीन में छोटा सा गड्ढा बना कर पानी निकालते हैं. यह सिलसिला महीनों से चला आ रहा है. हालांकि सीसीएल की ओर विस्थापित और प्रभावित लोगों को मुआवजा मिला है और कुछ को नहीं, इसलिए ग्रामीण घर नहीं छोड़ रहे.

और पढ़ें- रघुवर दास, अधिकारियों और ठेकेदार की संपत्ति नीलाम करके वसूलें NGT की जुर्माना राशि: JMM

स्थानीय महिलाओं का कहना है कि हेवी ब्लास्टिंग के कारण उनलोगों के चापाकल का जलस्तर नीचे चला गया है. सीसीएल से भी पानी के लिए मदद मांगी गई, कोई व्यवस्था नहीं मिली. महिला ने कहा कि वे लोग गढ्ढे से पानी लाने को मजबूर हैं, डर भी लगता है लेकिन करे भी तो क्या.

रामगढ़: सरकार लाख दावा करे फिर भी झारखंड के ग्रामीण इलाकों में लोग दो बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. इनकी हालत देख सरकार की घरों तक नल की पानी पहुंचाने की योजना सहित डीएमएफटी मद से खर्च हो रही राशि भी सवालों के घेरे में नजर आती है. रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के बनवार गांव में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला, जहां ग्रामीण आज भी जान जोखिम में डाल कर रोजाना पानी लेने के लिए मौत के मुंह में जाते हैं.

देखें पूरी खबर

खतरनाक जगह से निकालते हैं पानी

इनकी एक चूक इन्हें 100 फिट से भी नीचे गहरे कोयले की खदान में गिरा सकता है. पर क्या करें जीने के लिए दो बूंद चाहिए और दो बूंद के लिए यहां रिस्क उठाना पड़ता है. रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड स्थित बनवार गांव में कोयला खनन करने के दौरान पानी का जल स्तर नीचे चला गया है. इस कारण ग्रामीणों को पीने की पानी जुगाड़ करने में रोजाना मौत के साथ आंख-मिचौली खेलना पड़ता है. पानी लाने के दौरान जरा सी भी चूक हुई तो मौत निश्चित है. ग्रामीण खदान से सटे जमीन में छोटा सा गड्ढा बना कर पानी निकालते हैं. यह सिलसिला महीनों से चला आ रहा है. हालांकि सीसीएल की ओर विस्थापित और प्रभावित लोगों को मुआवजा मिला है और कुछ को नहीं, इसलिए ग्रामीण घर नहीं छोड़ रहे.

और पढ़ें- रघुवर दास, अधिकारियों और ठेकेदार की संपत्ति नीलाम करके वसूलें NGT की जुर्माना राशि: JMM

स्थानीय महिलाओं का कहना है कि हेवी ब्लास्टिंग के कारण उनलोगों के चापाकल का जलस्तर नीचे चला गया है. सीसीएल से भी पानी के लिए मदद मांगी गई, कोई व्यवस्था नहीं मिली. महिला ने कहा कि वे लोग गढ्ढे से पानी लाने को मजबूर हैं, डर भी लगता है लेकिन करे भी तो क्या.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.