ETV Bharat / state

रामगढ़: सब्जी बाजारों में अव्यवस्था मिलने पर अधिकारी भड़के, अनधिकृत पार्किंग पर लगाया जुर्माना

कोरोना संकट को लेकर प्रशासन ने सब्जी बाजार को निर्धारित स्थान से अन्यत्र शिफ्ट किया गया है. ऐसे में यहां लॉकडाउन के उल्लघंन की शिकायत मिलने पर प्रशासन की टीम ने यहां बड़ी कार्रवाई की.

अनधिकृत
अनधिकृत
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 2:05 PM IST

रामगढ़: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस आपदा के चलते प्रशासन ने काफी बदलाव भी किया है. विशेष रूप से सब्जी बाजार स्थानांतरित किए गए हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर प्रशासन की नजर है. प्रशासन ने यहां सब्जी बाजारों का निरीक्षण किया.

सब्जी बाजारों का निरीक्षण.

अनुमंडल अधिकारी कीर्ति श्री ने रामगढ़ छावनी क्षेत्र के फुटबॉल ग्राउंड सिद्धू कानू मैदान व रांची रोड में लगने वाली सब्जी मंडियों का निरीक्षण किया और वहां आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

यही नहीं रामगढ़ फुटबॉल ग्राउंड सब्जी बाजार के बाहर खड़ी गाड़ियों को देखकर एसडीओ भड़क गईं और सभी का जुर्माने काटने का निर्देश ट्रैफिक पुलिस को दिया, जबकि जिनकी गाड़ियां वहां खड़ी थी, उनका कहना था कि छावनी के ठेकेदारों द्वारा यहां गाड़ियां खड़ी करवाई गई थीं और सामने एक गुमटी में पार्किंग की रसीद भी देखने को मिली.

बताते चलें कि लॉकडाउन के बाद से ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सब्जी बाजार को छावनी परिषद के फुटबॉल ग्राउंड में शिफ्ट किया गया है. इसके बाद लोग सब्जी खरीदने के लिए यहां आते हैं और अपनी गाड़ियों को ग्राउंड के बाहर खड़ी करते हैं. यह व्यवस्था लगातार एक महीने से चल रही थी, लेकिन अचानक रामगढ़ एसडीओ कीर्ति श्री वहां पहुंची और सड़क के दोनों ओर बेरिकेटिंग का जायजा लिया.

साथ ही साथ सड़क के दूसरी ओर खड़े वाहनों को फाइन या जप्त करने की कार्रवाई की बात कही. पार्क किए गए लोगों ने वहां पार्किंग का बोर्ड भी दिखाया, बावजूद इसके कोई नहीं माना उन्हें फाइन देना ही पड़ा.

उन लोगों का कहना था कि ठेकेदारों ने उन्हें उस पार गाड़ी खड़ा करने को कहा जिसके कारण गाड़ी यहां खड़ी की गईं. वहां पर एक पार्किंग का स्टीकर भी चिपका हुआ था.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना वायरस के मिले दो नए मरीज, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 107

बावजूद इसके लोगों को ₹ 500 का फाइन चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन जो सब्जी लेने पहुंचे थे उन्हें देना पड़ा. जिन लोगों ने फाइन नहीं दिया उनके गाड़ी को जप्त कर थाने ले जाया गया

वहीं अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि जो लोग इधर-उधर गाड़ी खड़ी किए हुए हैं उनको फाइन किया जा रहा है और बैरिकेडिंग के बाहर ही गाड़ी खड़ी कर सब्जी खरीदने के लिए पहले से ही निर्देशित किया गया है.

जिन लोगों द्वारा उल्लंघन किया गया है उन पर फाइन किया जा रहा है. साथ ही साथ उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बाजार के अंदर प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों को आवश्यक रूप से चेहरे को ढककर ही प्रवेश करने का निर्देश दिया.

रामगढ़: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस आपदा के चलते प्रशासन ने काफी बदलाव भी किया है. विशेष रूप से सब्जी बाजार स्थानांतरित किए गए हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर प्रशासन की नजर है. प्रशासन ने यहां सब्जी बाजारों का निरीक्षण किया.

सब्जी बाजारों का निरीक्षण.

अनुमंडल अधिकारी कीर्ति श्री ने रामगढ़ छावनी क्षेत्र के फुटबॉल ग्राउंड सिद्धू कानू मैदान व रांची रोड में लगने वाली सब्जी मंडियों का निरीक्षण किया और वहां आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

यही नहीं रामगढ़ फुटबॉल ग्राउंड सब्जी बाजार के बाहर खड़ी गाड़ियों को देखकर एसडीओ भड़क गईं और सभी का जुर्माने काटने का निर्देश ट्रैफिक पुलिस को दिया, जबकि जिनकी गाड़ियां वहां खड़ी थी, उनका कहना था कि छावनी के ठेकेदारों द्वारा यहां गाड़ियां खड़ी करवाई गई थीं और सामने एक गुमटी में पार्किंग की रसीद भी देखने को मिली.

बताते चलें कि लॉकडाउन के बाद से ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सब्जी बाजार को छावनी परिषद के फुटबॉल ग्राउंड में शिफ्ट किया गया है. इसके बाद लोग सब्जी खरीदने के लिए यहां आते हैं और अपनी गाड़ियों को ग्राउंड के बाहर खड़ी करते हैं. यह व्यवस्था लगातार एक महीने से चल रही थी, लेकिन अचानक रामगढ़ एसडीओ कीर्ति श्री वहां पहुंची और सड़क के दोनों ओर बेरिकेटिंग का जायजा लिया.

साथ ही साथ सड़क के दूसरी ओर खड़े वाहनों को फाइन या जप्त करने की कार्रवाई की बात कही. पार्क किए गए लोगों ने वहां पार्किंग का बोर्ड भी दिखाया, बावजूद इसके कोई नहीं माना उन्हें फाइन देना ही पड़ा.

उन लोगों का कहना था कि ठेकेदारों ने उन्हें उस पार गाड़ी खड़ा करने को कहा जिसके कारण गाड़ी यहां खड़ी की गईं. वहां पर एक पार्किंग का स्टीकर भी चिपका हुआ था.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना वायरस के मिले दो नए मरीज, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 107

बावजूद इसके लोगों को ₹ 500 का फाइन चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन जो सब्जी लेने पहुंचे थे उन्हें देना पड़ा. जिन लोगों ने फाइन नहीं दिया उनके गाड़ी को जप्त कर थाने ले जाया गया

वहीं अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि जो लोग इधर-उधर गाड़ी खड़ी किए हुए हैं उनको फाइन किया जा रहा है और बैरिकेडिंग के बाहर ही गाड़ी खड़ी कर सब्जी खरीदने के लिए पहले से ही निर्देशित किया गया है.

जिन लोगों द्वारा उल्लंघन किया गया है उन पर फाइन किया जा रहा है. साथ ही साथ उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बाजार के अंदर प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों को आवश्यक रूप से चेहरे को ढककर ही प्रवेश करने का निर्देश दिया.

Last Updated : Apr 30, 2020, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.