ETV Bharat / state

पतरातू लेक रिसोर्ट से लेकर घाटी तक लगा भीषण जाम, सैलानियों की उमड़ी भीड़ - पतरातू लेक रिसोर्ट में रविवार को भारी संख्या में सैलानियों की भीड़

रामगढ़ के पतरातू स्थित लेक रिसॉर्ट में रविवार को भारी संख्या में सैलानी पहुंचे. साल के पहले रविवार को पतरातू लेक रिसॉर्ट से लेकर पतरातू घाटी तक गाड़ियों की लंबी कतार जाम में फंसी रही. सैलानियों ने लेक रिसोर्ट में बनी सुंदर कलाकृतियों और खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाया. पर्यटक और पिकनिक मनाने वाली भीड़ ने इस खूबसूरत स्थान का खूब आनंद उठाया.

पतरातू लेक रिसोर्ट से लेकर घाटी तक लगा भीषण जाम, हजारों सैलानियों की उमड़ी भीड़
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 11:13 PM IST

रामगढ़ः पतरातू लेक रिसोर्ट में रविवार को भारी संख्या में सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. छुट्टी के दिन और 2020 जनवरी के पहले रविवार को लेकर भारी संख्या में लोग पतरातू लेक रिसोर्ट पहुंचे. लेक रिसोर्ट टिकट काउंटर में लोगों की लंबी कतार और नौका विहार के लिए भी लोगों की लंबी कतार देखने को मिली. पतरातू लेक रिसॉर्ट से लेकर घाटी तक घंटों लंबा जाम लगा रहा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- CAA और NRC के समर्थन में भारत माता की महाआरती, एकता और अखंडता का दिया संदेश

पिकनिक के लिए भीड़

सैलानियों ने लेक रिसोर्ट में बनी सुंदर कलाकृतियों और खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाया. वहीं बच्चों ने लेक रिसोर्ट में बने कई तरह के आकर्षक झूलो को झूल कर आनंद उठाया. पतरातू लेक रिसोर्ट में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा. वहीं खूबसूरत जिलेबिया घाटी कहे जाने वाले पतरातू घाटी में सैकड़ों गाड़ियों का जमावड़ा घंटों लगा रहा. लेक रिसॉर्ट से लेकर पिठौरिया घाटी तक घंटों सड़क जाम का नजारा देखने को मिला. यहां तक कि लेक रिसॉर्ट से लेकर पिठौरिया घाटी के अलावा इंडस्ट्रीयल एरिया की ओर जाने वाली सड़क पर भी घंटों जाम की स्थिति बनी रही, जिससे सैलानी और पर्यटकों के अलावा ग्रामीणों को भी आने-जाने में भारी कठिनाई उठाना पड़ा.

रामगढ़ः पतरातू लेक रिसोर्ट में रविवार को भारी संख्या में सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. छुट्टी के दिन और 2020 जनवरी के पहले रविवार को लेकर भारी संख्या में लोग पतरातू लेक रिसोर्ट पहुंचे. लेक रिसोर्ट टिकट काउंटर में लोगों की लंबी कतार और नौका विहार के लिए भी लोगों की लंबी कतार देखने को मिली. पतरातू लेक रिसॉर्ट से लेकर घाटी तक घंटों लंबा जाम लगा रहा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- CAA और NRC के समर्थन में भारत माता की महाआरती, एकता और अखंडता का दिया संदेश

पिकनिक के लिए भीड़

सैलानियों ने लेक रिसोर्ट में बनी सुंदर कलाकृतियों और खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाया. वहीं बच्चों ने लेक रिसोर्ट में बने कई तरह के आकर्षक झूलो को झूल कर आनंद उठाया. पतरातू लेक रिसोर्ट में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा. वहीं खूबसूरत जिलेबिया घाटी कहे जाने वाले पतरातू घाटी में सैकड़ों गाड़ियों का जमावड़ा घंटों लगा रहा. लेक रिसॉर्ट से लेकर पिठौरिया घाटी तक घंटों सड़क जाम का नजारा देखने को मिला. यहां तक कि लेक रिसॉर्ट से लेकर पिठौरिया घाटी के अलावा इंडस्ट्रीयल एरिया की ओर जाने वाली सड़क पर भी घंटों जाम की स्थिति बनी रही, जिससे सैलानी और पर्यटकों के अलावा ग्रामीणों को भी आने-जाने में भारी कठिनाई उठाना पड़ा.

Intro:पतरातू स्थित पतरातू लेक रिसोर्ट में आज रविवार को भारी संख्या में सैलानियों की भीड़ देखने को मिली। छुट्टी के दिन और 2020 जनवरी के पहले रविवार को लेकर भारी संख्या में लोग पतरातू लेक रिसोर्ट पहुंचे । लेक रिसोर्ट  टिकट काउंटर में लोगों की लंबी कतार व नौका विहार के लिए भी लोगों में कतार देखने को मिला। सैलानियों द्वारा लेक रिसोर्ट में बनी सुंदर कलाकृतियों एवं खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाते हुए दिख रहे हैं वहीं बच्चों द्वारा लेक रिसोर्ट में बने कई तरह के आकर्षक झूलो को झूल कर बच्चे आनंद उठा रहे हैं। पतरातू लेक रिसोर्ट में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा। वही खूबसूरत जिलेबिया घाटी कहे जाने वाले पतरातू घाटी में सैकड़ों गाड़ियों का जमावड़ा दिखा



Body:वर्ष 2019 की विदाई और नववर्ष 2020 के आगमन के पहले रविवार में  पतरातू डैम परिसर में सैलानी और पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। 


लेक रिसॉर्ट से लेकर पिठौरिया घाटी तक घंटों रहा सड़क जाम रविवार को पतरातू लेक रिसॉर्ट में सैलानियों की इतनी भीड़ रही कि लेक रिसॉर्ट से लेकर पिठौरिया घाटी तक सड़क जाम का नजारा देखने को मिला।

यहां तक कि लेक रिसॉर्ट से लेकर पिठौरिया घाटी के अलावा इंडस्ट्रीयल एरिया की ओर जाने वाली सड़क पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही।

जिससे सैलानी और पर्यटकों के अलावा ग्रामीणों को भी आने-जाने में भारी कठिनाई उठाना पड़ा। फिर भी पर्यटक और पिकनिक मनाने वाले इस भीड़ और जाम का भी पूरा आनंद उठाया।

जाम का कारण यह रहा है कि बहुत सारे सैलानी पिठौरिया घाटी के घूमावदार सड़क का नजारा लेने के लिए रुक जा रहे थे। वहीं लेक रिसॉर्ट पहुंचने के क्रम में कटुवा कोचा में पिकनिक मनाने वालों की जमघट लग गयी थी। साथ ही पतरातू लेक रिसॉर्ट के मुहाने पर बना पार्किंग स्थल भी सैलानियों के लिए छोटा पड़ गया।Conclusion:पतरातू के लेक रिजॉर्ट और पतरातू घाटी में 9 वर्ष पहले से ही सैलानियों का जमावड़ा लग रहा है यह झारखंड का बेहतरीन पर्यटक और खूबसूरत स्थल कहा जाने लगा है

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.