रामगढ़: सोमवार की सुबह जिले के बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत लबगा पुल के पास एक यात्री बस पलट गई. जिसमें करीब 6 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. जबकि इस दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोग बाल-बाल बच गए.
रांची-रामगढ़ फोरलेन पर चुटूपालू घाटी में जाम होने के कारण पटना से रांची आने वाली बसें पतरातू होते हुए रांची आ रही थी. इसी दौरान एक यात्रियों से भरी बस रामगढ़ के लबगा पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें करीब 6 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई, जबकि इस दुर्घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए. बस पलटने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बस पर सवार सभी यात्री खिड़की के शीशा तोड़ कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह: CM ने JMM पर किया हमला, कहा- गुरुजी को पिंजरे का तोता बना के रखते हैं हेमंत
सूचना मिलते ही बासल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक इलाज करा कर रांची भेज दिया और बस को सड़क के किनारे करके रास्ते को आवागमन के लिए सुचारू किया गया. बता दें कि इस घटना के बाद बस चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हो गए हैं. घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई. वहीं, बासल पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.